जिला सूचना कार्यालय, लखनऊ 25 जनवरी को मतदाता दिवस |

National Voters' Day 25 January 2020 | District Amroha, Government of Uttar  Pradesh | India


  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ग्यारवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिनांक 25 जनवरी 2021 को पूर्वान्ह-11ः00 बजे जनपद लखनऊ में अवस्थित सभी कार्यालयों में सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा और कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक युवाओं एवं महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यालयों, कालेजों और विश्वविद्यालयों में मतदाता साक्षरता के लिए गठित मतदाता साक्षरता क्लब (Electoral Literacy Club)  के तत्वाधान में जनपद-लखनऊ में अवस्थित सभी विद्यालयों, कालेजों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में दिनांक- 25 जनवरी 2021 को पूर्वान्ह-11ः00 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा और इस आयोजन में छात्र/छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल कालेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता, आॅनलाइन प्रतियोगिता गतिविधियों आदि का आयोजन भी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि समस्त बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने आंवटित बूथ पर दिनांक- 25 जनवरी 2021 को पूर्वान्ह-11ः00 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा और मतदाता शपथ दिलाया जायेगा तथा नये बने मतदाताओं को आयोग द्वारा निर्धारित बैज लगाकर अभिनन्दन किया जायेगा। समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर सार्वजनिक रूप से राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन करेगें और कार्यक्रम उपरान्त मतदाता शपथ दिलायेंगे और अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 को सम्मानित भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि ग्यारवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कोविड-19 महामारी के रोकथाम के संबंध में सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य बचाव हेतु सुरक्षा सावधानियों के संबंध में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर निर्मित विभिन्न निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए किया जाएगा

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *