जिलाधिकारी लखनऊने बताया कि दिनांक 31 जुलाई 2020 के क्रम में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन…

लखनऊः- 07 सितम्बर 2020,      जिलाधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश ने बताया कि दिनांक 31 जुलाई 2020 के क्रम में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद हेतु जनपद-लखनऊ में खाद्य विभाग की विपणन शाखा के 08 एवं पी0सी0एफ0 के 08 कुल 16 धान क्रय केन्द्रों का निर्धारण निम्नवत् किया जाता है।


उन्होंने बताया कि तहसील का नाम-सदर, ब्लाॅक का नाम-  नगर पंचायत/काकोरी, संस्था का नाम- खाद्य विभाग (विपणन शाखा), प्रस्तावित क्रय केन्द्र का नाम- नवीन मण्डी स्थल (सीतापुर रोड़)/काकोरी (पी0डी0एस0 केन्द्र काकोरी), तहसील का नाम-बक्शी का तालाब, ब्लाॅक का नाम- बक्शी का तालाब, संस्था का नाम- खाद्य विभाग (विपणन शाखा), प्रस्तावित क्रय केन्द्र का नाम- बक्शी का तालाब (पी0डी0एस0 केन्द्र बक्शी का तालाब), तहसील का नाम-मलिहाबाद, ब्लाॅक का नाम- मलिहाबाद/माल, संस्था का नाम- खाद्य विभाग (विपणन शाखा), प्रस्तावित क्रय केन्द्र का नाम- मलिहाबाद (पी0डी0एस0 केन्द्र मलिहाबाद), तहसील का नाम- मोहनलालगंज, ब्लाॅक का नाम- मोहनलालगंज,  संस्था का नाम-खाद्य विभाग (विपणन शाखा), प्रस्तावित क्रय केन्द्र का नाम- मोहनलालगंज (उपमण्डी मोहारीकला)/गोसाईगंज (पी0डी0एस0 केन्द्र गोसाईगंज)/साधन सहकारी समिति समेसी/साधन सहकारी समिति गढ़ा (असलमनगर)/साधन सहकारी समिति नगराम दक्षिण, संस्था का नाम- पी0सी0एफ0, प्रस्तावित क्रय केन्द्र का नाम- साधन सहकारी समिति देवती/कृषक सेवा केन्द्र मऊ, ब्लाॅक का नाम- गोसाईगंज, प्रस्तावित क्रय केन्द्र का नाम- एफ0एस0एस0 मलौली (गोसाईगंज)/साधन सहकारी समिति बहरौली, तहसील का नाम-सरोजनीनगर,  ब्लाॅक का नाम- सरोजनीनगर, संस्था का नाम- खाद्य विभाग (विपणन शाखा)/पी0सी0एफ0, प्रस्तावित क्रय केन्द्र का नाम-सरोजनीनगर (पी0डी0एस0 केन्द्र सरोजनीनगर)/कृषक सेवा केन्द्र सोहावा।
उन्होंने बताया कि समस्त सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है कि शासन द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण क राकर धान क्रय नीति 2020-21 के अनुसार धान क्रय करना प्रारम्भ करें।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *