बाँदा। गुरुवार को बाँदा जिलाधिकारी श्री नागेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में स्थानीय निकाय के 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त टाइड एवं अनटाइड ग्रान्ट के द्वारा कराये जाने वाले प्रस्तावित कार्यों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई है। उक्त बैठक मे जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका / नगर पंचायत एवं सम्बन्धित अधिकारियों से प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया। साथ ही प्राप्त प्रस्तावों के अन्तर्गत कार्यों को कराये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है। इस बैठक मे उपस्थित स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए सशोधित प्रस्तावों को प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बन्धित ईओ को दिये गए है।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ मानक के अनुरूप नियमों का अनुपालन कराते हुए कराये जाये। बीते गुरुवार इस बैठक मे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार एव अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बाँदा श्रीमती नीलम चौधरी, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत मटौंध एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।