जिलाधिकारी जे. रीभा ने किया विकासखंड तिन्दवारी का निरीक्षण, खामियों पर सख्त… | Soochana Sansar

जिलाधिकारी जे. रीभा ने किया विकासखंड तिन्दवारी का निरीक्षण, खामियों पर सख्त…

बाँदा। मंगलवार को बाँदा जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा ने टीम के साथ विकास खण्ड तिन्दवारी का निरीक्षण किया। उन्होंने इस निरीक्षण के दौरान मनरेगा सेल, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, लेखाकार कक्ष व अन्य पटलों का निरीक्षण किया है। उपस्थित स्टाफ से संवाद करते हुए डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी से कार्यालय मे तैनात स्टाफ के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए निर्देश दिये है कि विकास खण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायतवार कराये जा रहे कार्यों की रिपोर्ट पत्रावली में तैयार करके रिकार्ड रखे जायेगी। साथ ही उन्होंने मनरेगा कार्य में प्रगति रिपोर्ट चेक करते हुए डिमाण्ड के अनुसार जाब कार्डों को समय से बनाये जाने व कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिया।

बाँदा डीएम द्वारा एनआरएलएम के अन्तर्गत समूहों को क्रेडिट लिंकेज कराने व ऋण दिलाये जाने हेतु बैंको में लम्बित आवेदनों का लीड बैंक मैनेजर एवं सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबन्धकों से संम्पर्क कर शीघ्र निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया। चेतावनी दी कि अन्यथा की स्थिति मे सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने ग्राम पंचायतों में कलस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की ड्यूटी तिथि निर्धारित कर लगाये जाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया है। जिलाधिकारी बाँदा ने माॅडल गाॅवों सहित अन्य राजस्व ग्रामों में कूडा निस्तारण हेतुु आरआरसी सेन्टर के संचालन तथा निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने की जानकारी लेते हुए सभी निर्माण पूर्ण आरआरसी केन्द्रों को संचालित रखने तथा आरआरसी के अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिया। वहीं क्षेत्र पंचायत राज्य निधि व 15वें वित्त आयोग के द्वारा किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में सम्बन्धित जन- प्रतिनिधियों से समन्वय करते हुए कार्यों को कराये जाने के निर्देश दिया।

ज़िलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को निर्देश दिये कि प्रति सप्ताह ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा तथा मनरेगा व अन्य ब्लाक सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों को समय से पूर्ण करायें।
इस निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ब्लाक परिसर में खोली गयी प्रेरणा कैन्टीन के बाहर गन्दगी पाये जाने पर सफाई की समुचित व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिया। एवं ब्लाक मुख्यालय के बाहर सड़क के किनारे दुकान लगी होने व गन्दगी मिलने पर तत्काल हटाकर सफाई कराये जाने के निर्देश दिया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी रमेश कुमार, एडीओ पंचायत सहित विकास खण्ड के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *