बाँदा पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे उपस्थित हुए कुछ किन्नरों ने बीते 7 जनवरी 2025 को अतर्रा के एक गिरोह पर युवाओं को किन्नर बनवाने का ठीकरा फोड़ा है।
बाँदा। अतर्रा और बिसंडा रहवासी कुछ किन्नर बीते 7 जनवरी को बाँदा पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायत लेकर उपस्थित हुए है। उन्होंने स्थानीय मीडिया कर्मियों को अपनी बात कहते हुए बतलाया कि उन्हें अतर्रा निवासी किसी कैटरीना प्रजापति ने जबरजस्ती किन्नर बनवाया है। वह बचपन मे लड़का थे। वो आदर्श बजरंग इंटर कालेज मे पढ़ते थे। अपनी वीडियो बाइट मे बयान देते यह किन्नर एक राजनीतिक महिला के साथ एसपी दफ्तर उपस्थित हुए थे। मामले की गम्भीरता को देखकर अपर एसपी श्री शिवराज सिंह ने संबंधित थाना क्षेत्र को जांच करके कार्यवाही के लिए कहा है।
गौरतलब है कि अतर्रा क्षेत्र अंतर्गत जबरिया तरीके से बहला/फुसलाकर युवाओं को मारपीट करके लगभग नौ युवकों को किन्नर बनाने दावा खुद उपस्थित किन्नरों ने किया है। उन्होंने एसपी कार्यालय मे कहा है कि क्षेत्र मे एक सक्रिय गैंग चल रहा है जो अब तक करीब एक दर्जन से ज्यादा बेकसूर युवाओं का कानपुर व अन्य जगहों पर यातना पूर्वक ऑपरेशन कराते है। और लड़को को किन्नर बना देते है। आप बीती बतलाते हुए एक किन्नर ने बताया कि उसका ऑपरेशन कानपुर के डॉक्टर पियूष ने किया था। ये डाक्टर गैंग के इशारे पर ऑपरेशन करते है फिर लिंग परिवर्तन के बाद शरीर मे हार्मोन परिवर्तन के लिए सेक्सुअली ओवरडोज दवाएं देते है। किन्नरों को वह नशीले इंजेक्शन देकर तरह-तरह की यातनाएं भी देते है। वहीं किन्नरों को धंधे मे आने के लिए एवं शहरों मे बधाई आदि गाने-नचाने को लगाया जाता है। साथ ही जबरिया वसूली कराई जाती है। ऐसा न करने पर गंभीर चोटें पहुंचाई जाती है।
उन्होंने एक वीडियो होने का दावा भी किया है। आरोप लगाते हुए किन्नरों ने कहा कि उन्हें जानकारी है कि संबंधित थाने मे इसका सिस्टम है और किन्नरों से धन वसूली कर प्रतिमाह दिया जाता है। इसीलिए इन किन्नरों, पीड़ितों की कोई भी सुनवाई नहीं होती है। उल्टे थाना प्रभारी गलत बयानबाजी कर मामले को झूठा साबित कर रहे है। वहीं मामले की गंभीरता देखते हुए अपर एसपी शिवराज सिंह ने जांच के आदेश दिए है। देखना यह काबिलेगौर होगा कि यह जबरिया किन्नर बनाने की पटकथा का अंत क्या होता है।