FAU-G को लेकर आया नया अपडेट, iOS प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल हुआ गेम | FAU-G Mobile Game

हिंदुस्तान का देसी पबजी माना जा रहा पहला बैटल गेम FAU-G अब आईफोन यूजर्स (iPhone Users) के लिए भी अवेलेबल हो गया है. ऐपल ऐप स्टोर (Apple App Store) से आईफोन यूजर्स इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसी साल रिपब्लिक डे पर लॉन्च हुआ ये गेम उस वक्त सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अवेलेबल कराया गया था. वहीं अब वेबसाइट 91mobiles.com में प्रकाशित खबर के मुताबिक ऐपल फोन यूजर्स भी इस गेम का मजा ले सकते हैं.  

FAUG Mobile February Update: FAUG Free download link for Android & iOS, FAUG  tricks, Gameplay, Weapons and Fights, review and all you need to know

फीयरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स यानी FAU-G लगभग PUB-G की तरह का बैटल गेम है. इस गेम को बेंगलुरु बेस्ड कंपनी nCore गेम्स ने डेवलप किया है. अब ये गेम  iPhone यूजर्स के लिए भी अवेलेबल हो गया है.

देसी बैटल का मजा iOS के लिए भी

फीयरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स यानी FAU-G लगभग PUB-G की तरह का बैटल गेम है. इस गेम को बेंगलुरु बेस्ड कंपनी nCore गेम्स ने डेवलप किया है. पबजी बैन होते ही मौके पर चौका लगाते हुए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मेड-इन-इंडिया FAU-G गेम को लॉन्च करने का ऐलान किया था. गौरतलब है कि FAU-G को हिंदी लैंग्वेज में भी लॉन्च किया गया है जो पबजी से कई मामलों में अलग है.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *