देश भर में 80 करोड़ गरीबों के लिए अगले तीन महीने तक मुफ्त आटा या चावल और 1 किलो दाल देने की घोषणा की गई ।
- गरीबों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किये जायेंगे ।
- सभी डॉक्टर्स, नर्स और आशाकर्मियों के लिए 50 लाख के इंश्यूरेंस का एलान ।
- मनरेगा के तहत मजदूरी 182 से बढ़ाकर 202 की गई ।
- किसान सम्मान निधि की अगली क़िस्त( 2000 रुपये)अप्रैल माह के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी ।देश भर के 8 करोड़69 लाख किसानों को लाभ मिलेगा ।
- 3 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं,दिव्यांगों को एक हजार रुपये की अतिरिक्त रकम दो किस्तों में जारी की जायेगी ।
- 20 करोड़ महिला जनधन अकाउंट धारकों के खातों में अगले तीन माह तक 500 रुपये प्रति माह की रकम दी जाएगी ।
- अगले तीन माह तक उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ बीपीएल परिवारों को फ्री सीलेंडर मिलेगा ।
- संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के हित मे ,सरकार नियोक्ता और कर्मचारियों दोनों के पी एफ का 24 फीसदी योगदान का भुगतान अगले तीन माह तक खुद करेगी ।