अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई एम एफ) और विश्व बैंक (वर्ड बैंक) ने दुनिया के सबसे गरीब देशों की सरकारों से कहा है कि वो ऋण भुगतान को रोक दें ताकि कोरोना वायरस की महामारी से निपटने में मदद मिल सके । दोनों वैश्विक संस्थाओं ने जी-20 देशों से इस पहल का समर्थन करने की अपील की है ।एक सयुंक्त वक्तव्य जारी कर कहा गया है कि मौजूदा परिस्थितियों में विकासशील देशों को वैश्विक आधार पर राहत उपलब्ध कराने के लिए यह कदम बेहद आवश्यक हैं ।