विदेश सचिव श्रृंगला ने दिया ब्यौरा, कहा- 40 से अधिक देशोंं ने की है मदद की पेशकश | Latest news

 महामारी की आपदा से घिरे भारत की सहायता के लिए दुनिया के अनेक देश सामने आए हैं। गुरुवार को विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने इसका विवरण दिया। विदेश सचिव  ने कहा, ‘अमेरिका से अगले कुछ दिनों में तीन विशेष उड़ानें यहांं आने की उम्मीद है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और सहायता की पेशकश की। आज रात संयुक्त अरब अमीरात से वेंटिलेटर व फैविपिराविर दवाओं की खेप आने वाली है।’

Foreign secretary Harsh Shringla to visit France, Germany and UK in  November | Hindustan Times

विदेश सचिव ने बताया, ‘आयरलैंड से 700 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ एक उड़ान आ रही है। शनिवार को फ्रांस से मेडिकल सप्लाई की एक खेप आने वाली है। 40 से अधिक देशों न केवल विकसित बल्कि हमारे पड़ोसी देश मॉरिशस, बांग्लादेश, भूटान की ओर से भी सहायता की पेशकश की गई है।’  उन्होंने बताया, ‘हम सामान्यतया एक दिन में रेमडेसिविर की 67,000 डोज का उत्पादन करते हैं लेकिन आज इसकी जरूरत एक दिन में 2-3 लाख के करीब है। इसलिए हमें इस फासले को भरना होगा, और इसलिए हमारे ड्रग निर्माताओं ने अपने काम की गति बढ़ा दी है।’

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *