क्रांतिवीर गोपीनाथ दनादन की स्मृति मे लगाया कल्पवृक्ष का पौधा… | Soochana Sansar

क्रांतिवीर गोपीनाथ दनादन की स्मृति मे लगाया कल्पवृक्ष का पौधा…

  • क्या बचेगा यह पौधा जब हाथ वनविभाग के लगें हो ? अब तक लाखों पौधरोपण पर इस वनविभाग का करतब सबको ज्ञात है।


बाँदा। गत शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस चंद्रशेखर आजाद के निकट सहयोगी मानें जाने वाले ज़िले के प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी क्रांतिवीर पंडित गोपीनाथ दनादन जी की स्मृति मे कलेक्ट्रेट परिषद मे पर अधिकारियों ने एक कल्पवृक्ष का पौधा लगाया। अपर जिला अधिकारी वित्त/ राजस्व राजेश कुमार के कर कमलो द्वारा जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप के निर्देश पर कल्पवृक्ष रोपित किया गया इस अवसर पर डीएफओ अरविंद कुमार कलेक्ट्रेट के अनेक प्रशासनिक अधिकारी प्रदेश महामंत्री डॉक्टर संजय द्विवेदी दनादन संकटा प्रसाद त्रिपाठी चित्रकूट मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

गौरतलब है ज़िले मे माननीयों और गणमान्य लोगों के नाम पर पहले भी पौधरोपण हुआ है। मसलन कृषि विश्वविद्यालय मे ही डिप्टी सीएम का रोपित पौधा बचाया नही जा सका। अन्य अधिकारियों के द्वारा रोपित पौधों की बात अलग है। वहीं न्यायालय परिसर के नवीन बिल्डिंग मे बीते दिन रोपित पौधें के हाल देख लीजिए। खाशकर जो पौधरोपण वनविभाग के ज़िम्मे आ गया उसका सूखना लगभग तय है। इसलिए इस कल्पवृक्ष को प्रशासन बचाएगा ऐसी अपेक्षा की जा सकती है। बाकी वक्त की बात…।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *