सोने का वायदा भाव चढ़ा, चांदी की कीमत में गिरावट, जानें क्या रह गए हैं रेट | Gold Price Today

 सोने के वायदा भाव में सोमवार को बढ़ोत्तरी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:24 बजे जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 187 रुपये यानी 0.39 फीसद की बढ़त के साथ 47,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 47,353 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 235 रुपये यानी 0.49 फीसद की तेजी के साथ 47,826 रुपये प्रति 19 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अगस्त अनुबंध वाले सोने का भाव 47,591 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। 

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

इसी तरह MCX पर सुबह 11:27 बजे मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 218 रुपये यानी 0.32 फीसद की गिरावट के साथ 68,466 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 68,684 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। दूसरी ओर, जुलाई 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 250 रुपये यानी 0.36 फीसद की टूट के साथ 69,538 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पहले वाले सत्र में जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 69,788 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। 

Gold Price Today: Gold future prices fall, silver prices also ease; know  latest rates

वैश्विक बाजार में सोने का भाव

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 0.60 डॉलर यानी 0.03 फीसद की तेजी के साथ 1,780.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का मूल्य 3.79 डॉलर यानी 0.21 फीसद की बढ़त के साथ 1,780.30 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत

कॉमेक्स पर मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.19 डॉलर यानी 0.75 फीसद की गिरावट के साथ 25.91 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत 0.05 डॉलर यानी 0.20 फीसद की टूट के साथ 25.91 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *