सोने के भाव में तेजी, चांदी भी हुई काफी महंगी | Gold Price Today

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में राष्ट्रीय राजधानी में सोने के दाम में 348 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली। इससे दिल्ली में सोने का भाव 47,547 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सिक्योरिटीज के मुताबिक इससे पिछले सत्र में स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 47,199 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

Decoded: Why gold prices are rising suddenly

हाजिर बाजार में चांदी की कीमत

सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत में भी 936 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि देखने को मिली। इससे शहर में चांदी की कीमत 71,310 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 70,374 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। 

वैश्विक बाजार में सोने-चांदी का रेट

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का रेट तेजी के साथ 1,853 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत 27.70 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। 

सोने-चांदी के भाव में तेजी की वजह एक्सपर्ट्स से जानिए

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”यूएस बॉन्ड यील्ड में कमी से सोने के दाम में तेजी देखने को मिली।” 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि सोने का भाव करीब दो-तीन माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। कमजोर डॉलर और यूएस यील्ड्स में कमी की वजह से सोने के रेट में यह बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

सोने का वायदा भाव (Gold Futures Price)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:58 बजे जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 322 रुपये यानी 0.68 फीसद की तेजी के साथ 47,998 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इसी तरह अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 347 रुपये यानी 0.72 फीसद की तेजी के साथ 48,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 791 रुपये की तेजी के साथ 71,876 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इसी तरह सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 891 रुपये की बढ़त के साथ 73,080 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *