तकरोही में 67 व्यक्तियो का स्वास्थ्य परीक्षण…..


 लखनऊराजधानी में चलाए जा रहे कैम्पेन ‘हर रविवार, मच्छर पर वार’सीएमओ के नेतृत्व में नगर मलेरिया इकाई, नगर निगम, जिला मलेरिया

इकाई ,स्वयंसेवी संस्थाओं एवं खुर्रम नगर स्वास्थ्य इकाई द्वारा मायावती कॉलोनी तकरोही में कोविड-19 और डेंगू के विरूद्ध वृहद्ध जनसम्पर्क अभियान

, एण्टी लार्वा दवाओं का छिडकाव, वृहद साफ-सफाई फांगिग के साथ-साथ जन समुदाय के स्वास्थ्य की जांच, टीकाकरण ,परिवार नियोजन की गतिविधियो का आयोजन किया गया।

एक भू-स्वामियो के यहाॅ लार्वा पाये जाने एवं जल भराव की स्थिति पाये जाने पर नोटिस दी गई।

सीएमओ ने जनसमुदाय को टीकाकरण, परिवार नियोजन के साथ कोविड-19 एवं डेंगू से बचाव हेतु पैम्पलेट एवं स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई।

इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील रावत ,नोडल अधिकारी संचारी रोग डॉ के पी त्रिपाठी ,जिला मलेरिया अधिकारी डी एन शुक्ला,

जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी ,मलेरिया निरीक्षक संजय यादव एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।

रविवार को मेडिकल मोबाइल वैन द्वारा मायावती कॉलोनी तकरोही में 67 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई

साथ ही क्षेत्रीय एएनएम और आशा के द्वारा 10 बच्चों का टीकाकरण के साथ परिवार नियोजन के साधन का वितरण भी किया गया

।स्वास्थ विभाग की टीमो ने 2315 घरों तथा विभिन्न स्थानों पर मच्छर जनक की स्थितियों का सर्वेक्षण किया जिनमें 12 घरों स्थानों पर मच्छर जनक स्थिति आ पाए

जाने पर नोटिस जारी की गई जिनमें प्रमुख स्थान तकरोही, बालागंज, चिनहट आदि।पाये गये 4 डेंगू के धनात्मक मरीज इंदिरा नगर ,अलीगंज चिनहट, इत्यादि में पाए गए

क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सोर्स रिडक्शन तथा स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई तथा नगर निगम को उन सभी क्षेत्रों में सघन फागिंग अभियान एवं व्यापक सफाई व्यवस्था कराए जाने के लिए सूचित किया गया

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *