गणपति बप्पा की भक्त अभिनेत्री हिना परमार को टेलीविजन धारावाहिक विघ्नहर्ता गणेश में देखा जाएगा।

हिना ने कहा, मैंने अपने किरदार को अच्छी तरह पढ़ा, ताकि दर्शक इसे आसानी से रिलेट कर सकें। मैं अपने वास्तविक जीवन में बप्पा की भक्त हूं और इस सीरियल में अपने काम को लेकर खुद को शौभाग्यशाली मानती हूं।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने नए अवतार में गणेश भगवान के बगल बैठे दिखाई दे रही हैं।
इस धारावाहिक में मल्कन सिंह, निष्कर्ष दीक्षित और बसंत भट ने भी अभिनय किया है। यह सोनी इंटरटेनमेंट पर प्रसारित होगा।
Like us share us