इमरान खान के खिलाफ लामबंद हुए उनके राजनयिक और दूतावास | Pakistan

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार विदेश नीति में मात खाने के बाद बौखला गए हैं। यह बौैखलाहट उनकी दुनियाभर के अपने दूतावासों के राजनयिकों से वर्चुअल मीटिंग में देखने को मिली। बैठक में उन्होंने भारतीय दूतावासों उदाहरण देते हुए अपने राजनयिकों को जमकर लताड़ा। उनको नाकारा और कुछ को भ्रष्ट भी बताया। अब विदेश सेवा में काम करने वाले छोटे कर्मचारियों से लेकर शीर्ष राजनयिक इमरान के खिलाफ खड़े हो गए हैं। देश भर में उनकी आलोचना हो रही है। तमाम राजनयिकों ने विदेश मंत्री और विदेश सचिव से कड़ा विरोध जताया है।

Imran Khan's diplomatic reverse swing has stumped Indian hawks and BJP

प्रधानमंत्री इमरान खान ने विदेशों में नियुक्त राजनयिकों के साथ वर्चुअल बैठक में लताड़ लगाई थी कि दूतावास न तो विदेशों में रहने वाले जनता के हितों के लिए काम कर रहे हैं। न ही पाकिस्तान में निवेश के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्हें भारत के दूतावासों से सीख लेनी चाहिए। राजनयिको के विरोध को देखते हुए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दो घंटे तक विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। विदेश मंत्री ने बैठक में माना कि प्रधानमंत्री का बयान विदेश सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों को हतोत्साहित करने वाला है।

आइएमएफ से कर्ज मामले में इमरान से मांगा इस्तीफा

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर देश की आर्थिक व्यवस्था को तहस-नहस करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आइएमएफ से जिन शर्तो पर कर्ज लिया, उसका विरोध करने पर भी इमरान ने बात नहीं मानी। देश कंगाली के कगार पर है। इमरान को अपनी गलत नीतियों पर इस्तीफा देना चाहिए।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *