लखनऊ, राजधानी लखनऊ में नाका के होटलों को तोड़ने की कार्रवाई तेज होती नजर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आज नाका थाना अंतर्गत दो बड़े होटलों को तोड़ा जाएगा। जिसमें विराट इंटरनेशनल, एसजेएस इंटरनेशनल शामिल हैं। आज से एक साल पहले इन दोनों में हुए अग्निकांड से करीब सात लोगों की मौत हुई थी।
बताया जा रहा है कि इन दोनों होटलों विकास प्राधिकरण का चाबुक चला है। दो दिन पहले इस कार्रवाई के लिए एलडीए ने एसएसपी कलानिधि नैथानी से फोर्स भी मांगी थी। साल 2013 में इन्हें तोड़ने के लिए आदेश जारी किये गये थे।
साल पहले हुए उस अग्निकांड में एक आईएएस , 2 PCS सहित 30 इंजीनियर जांच में दोषी पाएं गये थे। एलडीए के आलाधिकारी स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ नाका पहुंच चुके हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण के बुलडोजर के साथ तमाम कर्मचारी होटल गिराने में जुटे हैं। बता दें कि भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम सीओ सहित मौजूद हैं।