कप्तान के तौर पर टीम में सबसे कम अहम व्यक्ति हूं: रोहित शर्मा

(नईदिल्ली) कप्तान के तौर पर टीम में सबसे कम अहम व्यक्ति हूं: रोहित शर्मा
नईदिल्ली,05 अगस्त । स्टार ओपनर रोहित शर्मा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास की सबसे सफल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस में उन्हें खुद को ‘सबसे कम अहम व्यक्तिÓ कहलाने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। भारतीय क्रिकेट 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल से बहाल होगा जबकि पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी को रोकने की जद्दोजहद में लगी है।


मुंबई इंडियंस को चार खिताब दिलाने वाले रोहित ने कहा, ‘मैं इस बात में विश्वास करता हूं कि जब आप कप्तान हो तो आप सबसे कम अहम व्यक्ति होते हो। जब बड़े हित की बात होती है तो अन्य काफी अहम बन जाते हैं। अलग अलग कप्तानों के लिए यह चीज अलग होती है लेकिन जहां तक मेरा संबंध है तो मैं इससे इत्तेफाक रखता हूं।Ó
भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने हाल में उनके ‘कूलÓ व्यवहार की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की थी। वह तुलना को तरजीह नहीं देते लेकिन दोनों में एक समानता तो है कि रोहित भी मुश्किल परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व भारतीय कप्तान की तरह ही दिखते हैं।
उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘गुस्सा नहीं दिखाना कोई जानबूझकर किया गया प्रयास नहीं है। यह मेरी प्रकृति है क्योंकि आप किसी और की तरह दिखाने की कोशिश नहीं करते। आप जो हो, हमेशा वही रहने की कोशिश करते हो।Ó
रोहित ने कहा, ‘आप भी गुस्सा होते हो, कभी-कभार आपा खो देते हो लेकिन यह जरूरी होता है कि आप इसे अपनी टीम के साथियों को ना दिखाओ। अपनी भावनाओं को छुपाना सबसे मुश्किल काम होता है।Ó

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *