‘यास’ तूफान ने बंगाल-ओडिशा सहित झारखंड में मचाई तबाही, पटना में हुआ जलभराव | Impact of Cyclone Yass

 बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात तूफान ‘यास’ ने ओडिशा-बंगाल झारखंड सहित कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है। यास के तांडव से सैकड़ों तटीय गावों में पानी भर और लाखों घर उजड़ गए। इतना ही नहीं इस भीषण तूफान के चलते ना जाने कितनी जिंदगियां हमेशा के लिए तबाह हो गई। तूफानी हवाएं चलने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, यह तूफान बंगाल के तटों से टकराने के बाद से काफी कमजोर पड़ गया है। बीते दिन झारखंड में भी इस तूफान ने भयंकर तबाही मचाई। फिलहाल यह बिहार में दाखिल हो गया है, जिसके बाद यहां पर कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। रिपोर्ट की मानें तो आज यह तूफान यूपी में प्रवेश करेगा।

बिहार में आज यास तूफान प्रवेश कर चुका है, जिसके बाद यहां के कई इलाकों में लगातार बारिश के बाद जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। यह तस्वीर राजधानी पटना की है, जहां पर कई इलाकों में पानी भर गया।

Cyclone Yaas Images West Bengal, Odisha Coast, Jharkhand On Alert Yaas  Severe Cyclone Storm Pictures

यास के चलते ना जाने कितने घर क्षतिग्रस्त भी हुए। यह तस्वीर बालासोर, ओडिशा की है, जहां पर चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय नौसेना के राहत कार्य जारी है।

In Photos: After West Bengal, Cyclone Yaas causes destruction in Odisha

ओडिशा में स्थित भद्रक के बासुदेवपुर में चक्रवात ‘यास’ की वजह से मछली पकड़ने वाली नावों को काफी नुकसान हुआ है। कई नावें टूट गई हैं।

Cyclone Yaas Images West Bengal, Odisha Coast, Jharkhand On Alert Yaas  Severe Cyclone Storm Pictures

ओडिशा के भद्रक ज़िले में स्थित बासुदेवपुर में चक्रवात यास की वजह से रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

In Photos: After West Bengal, Cyclone Yaas causes destruction in Odisha

इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा तटीय क्षेत्र में चक्रवात यास की वजह से कई दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। 

Cyclone Yaas updates: Jharkhand remains on high alert, over 10,000 people  evacuated-India News , Firstpost

चक्रवात तूफान के चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा बॉर्डर पर दत्तापुर पल्ली में गिरे हुए पेड़ों को NDRF की टीम ने रास्ते से हटाने कार्य किया।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *