लखनऊ में बुजुर्ग का रुपयों से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश, स‍िपाह‍ियों ने दो को दबोचा | Lucknow Latest News

बाजारखाला के टूडियागंज स्थित आयुर्वेदिक महाविद्यालय के पास बीते शुक्रवार को एक बुजुर्ग दोपहर में डाकघर से 51 हजार रुपये बैग में रखकर घर जा रहे थे। रास्ते में स्कूटी सवार चार बदमाशों ने पीछे से झपट्टा मारकर बुजुर्ग का रुपयों से भरा बैग छीन लिया और ऐशबाग की ओर स्कूटी से फर्राटा भरते हुए भाग रहे थे। पीछे से आ रही पालीगाॅन के सिपाहियों को बुजुर्ग ने घटना की जानकारी दी। जिस पर सिपाहियों ने तत्परता दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया। पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाश की  निशानदेही पर दूसरे बदमाश को अपट्रान फैक्ट्री के अन्दर से रुपये और 12 बोर तमंचा व 2 जिंदा कारतूस के साथ पकड लिया।

चंद घंटों में बाजारखाला पुलिस ने किया घटना का खुलासा।

इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने टीम गठित कर उपनिरीक्षक संजीव चैधरी, बलबीर सिंह, प्रहलाद सिंह, पवन कुमार को लगाया। जिस पर कुछ ही घंटों में अपट्रान फैक्ट्री के अन्दर जंगल से दूसरे बदमाश चिनहट मल्हौर क्रासिंग काशीराम कालोनी निवासी रसूल मोहम्मद को 51 हजार रूपए से भरा बैग व बैंक पास बुक आईडी और अन्य दस्तावेज के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि जबकि बाजारखाला के भदेंवा निवासी गुल्लरेस उर्फ अफजाल व पारा हंसखेड़ा काशीराम आवासीय कालोनी निवासी छोटू अभी भी फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। वहीं पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने घटना का चंद घंटो में अपराधियों को पकड़ने पर पुलिस टीम को 25 हजार नकद राशि देकर पुरूस्कृत किया। वहीं पालीगाॅन के सिपाही दान बहादुर व धर्मेन्द्र कुमार को सिल्वर मेडल के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया है।

आफाक पहले भी जा चुका जेल

वहीं बाजारखाला इंस्पेक्टर धनंजय सिंह के मुताबिक मोहम्मद आफाक उर्फ टैंकर उर्फ शाहरूख अभी हाल ही में नाका से चोरी के आरोप में जेल गया था और न्यायालय से पे रोल पर बाहर आया था। मोहम्मद आफाक जीआरपी अम्बाला से चोरी में व जीआरपी चारबाग से एक बार, बाजारखाला से दो बार आम्र्स एक्ट में जेल जा चुका है।

सिपाहियों का किया सम्मानित

पालीगाॅन के सिपाही दानबहादुर व धर्मेन्द्र कुमार की तत्परता को देखते हुए एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने एक-एक हजार रूपए व बाजारखाला इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने दोनो सिपाहियों को पांच-पांच सौ रुपये का पुरस्कार दिया। वहीं शनिवार दोपहर पीड़ित बुजुर्ग शशिकर शुक्ला सिपाहियों की तत्परता देखते हुए सिपाही दान बहादुर व धर्मेन्द्र कुमार को बाजारखाला कोतवाली में पांच-पांच सौ रूपए नकद पुरूस्कार देकर बाजारखाला पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद दिया। 

ऐशबाग पीली कालोनी पुरानी श्रमिक बस्ती निवासी बुजुर्ग शशिकर शुक्ला उत्तराखण्ड देहरादून भेषज विकास इकाई उद्यान विभाग में जड़ी बूटी पर्यवेक्षक पद से 31 दिसम्बर 2017 में सेवानिवृत्त हुए थे और बीते शुक्रवार दोपहर को नक्खास विक्टोरिया स्ट्रीट स्थित डाकघर से 50 हजार रुपये निकाले थे। उनके पास बैग में पहले से एक हजार रूपया, बैंक पास बुक, आईडी व अन्य जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। 51 हजार रूपया से भरा बैग लेकर बुजुर्ग शशिकर शुक्ला पैदल घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में एक बदमाश ने पहले बुजुर्ग शशिकर को रोककर गली में कुछ लोग बुलाने की बात कही। बुजुर्ग रुके नहीं और पैदल आगे बढ गया। बाद में चारों बदमाश स्कूटी से आए और आयुर्वेदिक महाविद्यालय के पास रुपयों से भरा बैग शशिकर से छीनकर भागने लगे। तभी पीछे से आ रही पालीगाॅन में सवार सिपाही दान बहादुर व धर्मेन्द्र कुमार को बुजुर्ग शशिकर ने घटना की जानकारी दी। जिस पर सिपाही दान बहादुर व धर्मेन्द्र कुमार ने तत्परता दिखाते हुए बदमाश भदेंवा गूलर वाली मस्जिद झोपडपट्टी निवासी मोहम्मद आफाक उर्फ टैंकर उर्फ शारूख को 12 बोर तमंचा व 2 जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा और पकड़कर बाजारखाला कोतवाली ले आए और मामले की जानकारी बाजारखाला इंस्पेक्टर धनंजय सिंह को दी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *