अगले कुछ ही घंटों में दिल्ली से सटे इन हिस्सों में होगी बारिश, जानें- IMD का ताजा अपडेट

देश की राजधानी दिल्ली में तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली हुई है।शनिवार की सुबह हल्की गर्मी के साथ 21.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली- एनसीआर से लगे दूसरे हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department, IMD) के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ जिलों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश हो सकती है। हरियाणा के कैथल, कुरुक्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, देवबंद, नजीबाबाद, बिजनौर, मेरठ, खतोली, हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा और मुरादाबाद जिलों के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम में आए इस बदलाव की वजह उत्तर पश्चिम में आए विक्षोभ को लेकर है। 

इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी राज्यों और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों के लिए मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। जम्मू – कश्मीर और लद्दाख में गरज के साथ बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है। वहीं, आज यानी शनिवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी गरज के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 27 फरवरी को उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, चमोली, पौड़ी, नैनीताल एवं पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है।

Thunderstorm and rain likely to lash parts of Delhi, adjoining areas in  next 2 hours': IMD | Hindustan Times

पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो अरुणचाल प्रदेश और सिक्किम राज्य के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 

वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर भारत के अन्य क्षेत्रों में शुष्क मौसम रहेगा। शनिवार और रविवार को अधिकतम तापमान उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी भारत में सामान्य से अधिक गर्म रहने की उम्मीद है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *