शिखर धवन ने लगाया जोरदार शतक और बना डाले 153 रन, इतने छक्के व चौके लगाकर टीम को दिला दी जीत

DC vs RR Highlights, IPL Match Today: Delhi Capitals beat Rajasthan Royals  by 13 runs | Hindustan Times

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन इंग्लैंड के खिलाफ सिमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। धवन इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए खेले पिछले तीन मुकाबलों में लगातार फेल हो रहे थे, लेकिन चौथे मैच में यानी महाराष्ट्र के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोला। धवन इस मैच में कमाल की फॉर्म में दिखे और धमाकेदार पारी खेलते हुए 153 रन बनाए। इससे पहले की तीन मैचों में शिखर धवन ने 0,6,0 रन की पारी खेली थी। 

दिल्ली की टीम की तरफ से शिखर धवन ने ओपनिंग करते हुए टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए ध्रुव शौरी के साथ मिलकर 136 रन की शतकीय साझेदारी कर डाली। वहीं चौथे विकेट के लिए उन्होंने क्षितिज शर्मा के साथ मिलकर 101 रन की शतकीय साझेदारी की। शिखर धवन ने इस मैच में 118 गेंदों का सामना करते हुए 153 रन बनाए और अपनी पारी के दौरान एक छक्के व 21 चौके जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 129.66 का रहा। शिखर धवन की इस शतकीय पारी के दम पर दिल्ली को इस मैच में तीन विकेट से जीत मिली।

इस मैच में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 328 रन बनाए थे और दिल्ली को जीत के लिए 329 रन का लक्ष्य दिया था। दूसरी पारी में दिल्ली ने धवन की शतकीय पारी के दम पर 49.2 ओवर में 7 विकेट पर 330 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीत लिया। दिल्ली की तरफ से धवन के अलावा ध्रुव शौरी ने 61 रन, नीतिश राणा ने 27 रन, क्षितिज शर्मा ने 36 रन की पारी खेली। कप्तान प्रदीप सांगवान 7 रन जबकि ललित यादव 18 रन बनाकर नाबाद रहे। 

केदार जाधव और आजिम काजी की अर्धशतकीय पारी

इस मैच में दिल्ली के खिलाफ पहले खेलते हुए महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 328 रन बनाए थे। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में केदार जाधव व आजिम काजी की ब़ड़ी भूमिका रही। केदार जाधव ने 81 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए और 10 चौके लगाए तो वहीं आजिम काजी ने 73 गेंदों पर 2 छक्को व 10 चौकों की मदद से 91 रन बनाए। इनके अलावा यश नायर ने 45 रन की पारी खेली जबकि कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने 13 रन का योगदान दिया। दिल्ली की तरफ से ललित यादव ने तीन, प्रदीप सांगवान ने दो जबकि कुलवंत व सिमरनजीत ने एक-एक विकेट लिए। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *