भारत के बंटवारे के वक्त हुए थे ऐसे हालात, हिंसा के मद्देनजर दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचकर बोले नड्डा | Breaking News

 बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद से जारी हिंसा के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को यहां पहुंचे। कोलकाता में एयरपोर्ट पर उतरते ही नड्डा ने चुनाव में शानदार जीत के साथ वापसी करने वाली सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हिंसा की जो घटनाएं हमने देखी उसने हमें दुखी और हैरान किया है। मैंने ऐसी घटनाओं के बारे में भारत के बंटवारे के वक्त सुनी थी। आजाद भारत में चुनाव परिणाम के बाद उन्होंने पहले कभी भी ऐसी असहिष्णुता नहीं देखी थी। नड्डा ने हिंसा पर चेतावनी देते हुए कहा कि हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘वैचारिक लड़ाई के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। टीएमसी की गतिविधियां असहिष्णुता से भरी हुई हैं। उसके मुकाबले के लिए हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने को तैयार हैं।’

Nadda's convoy attacked: BJP calls it sponsored violence, Mamata terms it  'nautanki' | Highlights - India News

दक्षिण 24 परगना जिले में पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

इसके बाद नड्डा एयरपोर्ट से सीधे दक्षिण 24 परगना जिले के गोपालपुर में भाजपा कार्यकर्ता के घर जाकर उनके स्वजनों से मुलाकात की, जिनकी हिंसा में जान गई है। इस दौरान नड्डा के साथ भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव एवं कैलाश विजयवर्गीय समेत प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद थे। इसके बाद वे सोनारपुर थाना क्षेत्र के प्रतापनगर में हिंसा प्रभावित पार्टी कार्यकर्ता के घर गए और स्वजनों को ढांढस बंधाया। फिर उन्होंने कोलकाता के बेलेघाटा में एक भाजपा कार्यकर्ता के घर जाकर परिवार से मुलाकात की। नड्डा ने सभी पीड़ित परिवारों को न्याय का भरोसा दिया और कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। दो दिवसीय दौरे के दौरान नड्डा चुनाव परिणाम के बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं के कथित हमले में मारे गए एवं हिंसा पीड़ित कई और पार्टी कार्यकर्ताओं के घर भी जाएंगे।   

हिंसा के खिलाफ आज कोलकाता में धरने पर बैठेंगे नड्डा

गौरतलब है कि बंगाल में हिंसा के खिलाफ भाजपा बुधवार को पूरे देशभर में धरना देगी। कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष नड्डा खुद धरने पर बैठेंगे। उल्लेखनीय है कि बंगाल में दो मई को आए विधानसभा चुनाव के नतीजे में सत्ताधारी टीएमसी की शानदार विजय के बाद से ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसा, आगजनी व लूटपाट का दौर जारी है।भाजपा का दावा है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं के हमले में अब तक उसके नौ कार्यकर्ताओं की जानें जा चुकी हैं। साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं। पार्टी ने सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर हमले व आगजनी का दावा किया है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *