हैदराबाद और मुंबई में कांटे की टक्कर! जानें क्या कहते हैं आंकड़े | IPL 2021

आइपीएल 2021 में भले ही डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दोनों मैच हारकर आखिरी स्थान पर है, लेकिन टीम रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को कड़ी टक्कर दे सकती है। आंकड़े इसके गवाह हैं। दोनों टीमों के बीच आइपीएल में अब तक 16 मैच हुए हैं और दोनों ने आठ-आठ मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच कांटे टक्कर देखने को मिल सकती है। 

बता दें कि टूर्नामेंट में मुंबई की टीम को एक मैच में जीत और एक में हार का सामना करना  पड़ा है। वहीं हैदराबाद की टीम दोनों मैच में हारी है। अगर पिछले पांच मैचों की बात करें तो मौजूदा चैंपियन मुंबई की टीम का हैदराबाद पर पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। मुंबई को तीन और हैदराबाद को दो मैच में जीत मिली है। पिछले साल की बात करें तो पहले मैच में मुंबई को जीत मिली थी, लेकिन दूसरे मैच में हैदराबाद ने उसे 10 विकेट से पटखनी दे दी थी। 

IPL 2021: Kolkata Knight Riders beat Sunrisers Hyderabad for 100th IPL win  | The Times of India

आइपीएल 2020 में  चार अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच मैच हुआ। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  20 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम सात विकेट पर 174 रन ही बना सकी। हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड ने 16 से 19वें ओवर के बीच 41 रन जोड़े। इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने पारी के अंतिम चार गेंदों पर 20 रन (6,4,4,6) ठोक दिए और मुंबई को 200 के पार पहुंचा दिया।इसके बाद दोनों टीमों के बीच चार नवंबर को दूसरा मैच हुआ। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 148 रन बनाए। हैदराबाद की टीम ने 17.1 ओवर में बगैर विकेट खोए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। कप्तान डेविड वार्नर ने नाबाद 81 और रिद्धिमान साहा ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *