LIVE चेन्नई के खिलाफ मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी | IPL 2021 MI vs CSK Match

IPL 2021 MI vs CSK Match LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स है। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में धौनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके बल्लेबाजी के लिए उतरेगी। इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस ने दो बदलाव किए हैं। नैथन कुल्टर नाइल के स्थान पर धवल कुलकर्णी को मौका दिया गया है, जबकि जयंत यादव के स्थान पर जेम्स नीशम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं, एमएस धौनी बिना किसी बदलाव के साथ उतरे हैं।

IPL 2021 Live Score, MI vs CSK: Mumbai Indians Win Toss, Opt To Field Against  Chennai Super Kings In Delhi | Cricket News

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन 

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, धवल कुलकर्णी, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट। 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

फाफ डुप्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कुर्रन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और लुंगी नगिदी। 

चेन्नई और मुंबई आइपीएल के इतिहास की दो सबसे सफल टीमें हैं और आइपीएल के इस नए सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रही हैं। ऐसे में ये मुकाबला महामुकाबला है, जो दिलचस्प होने वाला है। 

MI vs CSK Head to Head

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आइपीएल के इतिहास में अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं। इन 30 मैचों में 18 बार मुंबई की टीम ने जीत हासिल की है। वहीं, 12 मुकाबले चेन्नई ने जीते हैं। चेन्नई की टीम का जीत प्रतिशत सिर्फ मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही खराब है। ऐसे में ये टक्कर सबसे दिलचस्प होती है। पिछले 6 मैचों की बात करें तो मुंबई ने पांच मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच चेन्नई ने अपने नाम किया है। चेन्नई को आइपीएल 2019 में फाइनल समेत चार बार मुंबई के हाथों हार मिली थी। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *