Jaguar की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 470km, शुरुआती कीमत 1.06 करोड़ रुपये

Jaguar I-Pace Electric SUV Launched In India, Prices Start At Rs. 1.05 Crore

लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी जैगुआर ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार I-Pace को लॉन्च कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार ड्राइविंग रेंज से लैस इस कार की कीमत 1.06 करोड़ (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) से शुरू होती है। जो इसके S वैरिएंट के लिए तय की गई है। इसके साथ ही I-Pace के SE वैरिएंट की कीमत 1.08 करोड़ रुपये और HSE वैरिएंट की कीमत 1.12 करोड़ रुपये तय की गई है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार को बुक करना चाहते हैं, तो कंपनी की वेबसाइट या निजी डीलरशिप से बुक कर सकते हैं। 

जानकारी के लिए बता दें, इस कीमत में आपको 5 साल के सर्विस पैकेज, 5 साल के रोड-साइड असिस्टेंस पैकेज, 7.4 kW का एसी वॉल-माउंटेड चार्जर और 8 साल या 1,60,000 किमी की बैटरी वारंटी शामिल है। वहीं यह कार भारत में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी 400 के साथ-साथ आगामी ऑडी ई-ट्रॉन एसयूवी को टक्कर देगी। जिसके लिए कंपनी ने बुकिंग बीते साल से ही शुरू कर दी थी। 

Jaguar I-Pace - Everything a customer in India needs to know

सिंगल चार्ज में चलगी 470km: जगुआर ने आई-पेस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो मैगनेट सिन्क्रोनअस इलेक्ट्रिक मोटर्स और 90 kWh की बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है। जिसमें इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 394 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 696 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। जगुआर आई-पेस की ड्राइविंग रेंज करीब 470 किमी बताई गई है। वहीं यह इलेक्ट्रिक एसयूवी शून्य से 100 किमी / घंटा की रफ्तार महज 4.8 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है।

Jaguar reveals electric, aluminum I-PACE; Waymo might use 20,000 as  self-driving fleet - Repairer Driven NewsRepairer Driven News

I-Pace में 7 kW AC ऑन-बोर्ड चार्जर मिलता है जो वाहन को 14 घंटे में फुल चार्ज कर सकता है। साथ ही कंपनी आईपेस के साथ एक होम चार्जिंग केबल का भी विकल्प दे रही है। जिसके उपयोग से घरेलू सॉकेट के माध्यम से इसे चार्ज किया जा सकता है। I-Pace को 25Kwh डीसी चार्जर के माध्यम से 4 घंटे और 50Kwh डीसी चार्जर के

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *