- फोर्थ इंडिया प्रेस एशोसिएशन (फीपा) ने पत्रकार नीलांबर हत्याकांड पर कार्यवाही की मांग उठाई…
लखनऊ। राजधानी लखनऊ उत्तर प्रदेश के पत्रकारित संगठन ‘फोर्थ इंडिया प्रेस एसोसिएशन (फीपा )’ ने कार्यकारणी की औचक बैठाके करके बिहार राज्य के पूर्णिया ज़िले में एक दैनिक अखबार के पत्रकार नीलांबर यादव की निर्मम हत्या का पुरजोर विरोध किया। वहीं कटु निंदा करते हुए बिहार सरकार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं पूर्णिया जिला प्रशासन / स्थानीय पुलिस प्रशासन से उक्त मामले मे जुड़े हत्यारोपी अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग फीपा की तरफ से की है। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड से मृतक पत्रकार के पीड़ित परिवार / नीलांबर परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवज़ा की मांग भी फोर्थ इंडिया प्रेस एशोसिएशन की तरफ से उठाई है।
गौरतलब है कि परिजनों ने हत्या का आरोप पड़ोसियों पर लगाया है। बिहार के जिला पूर्णिया पुलिस उक्त हत्याकाण्ड अभियुक्त / पडोसी को चिन्हित कर तत्काल अपरधियों को गिरफ्तार करे। लखनऊ का पत्रकारित संगठन “फीपा” इस घटना पर नज़र बनाये हुए है ,अग्रिम उचित कार्यवाही नही होने पर पूर्णिया प्रशासन के समक्ष बिहार इकाई धरना प्रदर्शन भी कर सकती है।
वरिष्ठ पत्रकार श्री अरुण चंदेल राष्ट्रीय महामंत्री फोर्थ इंडिया प्रेस एसोसिएशन (फीपा) ने इस मामले पर त्वरित कार्यवाही की पूर्णिया प्रशासन से मांग की है।