Kangana Ranaut का खुलासा हॉलीवुड में बनने वाली थीं डायरेक्टर, फिर इस फिल्म ने बदल डाली ‘क्वीन’ की किस्मत

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट अपने अभिनय से बड़े पर्दे पर खास छाप छोड़ चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्हें शानदार अभिनय के लिए पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। कंगना रनोट को फिल्म क्वीन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। उनकी यह फिल्म साल 2014 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आज सात साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में कंगना रनोट ने अपने फिल्मी करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

कंगना रनोट अपने फिल्मी करियर को लेकर अक्सर खुलासे करती रहती हैं। वह कई मौकों पर फिल्म इंडस्ट्री में अपने संघर्ष के बारे में भी बता चुकी हैं। अब उन्होंने कहा है कि वह हॉलीवुड सिनेमा में निर्देशक बनने वाली थीं, लेकिन फिल्म क्वीन ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी थी। यह बात कंगना रनोट ने सोशल मीडिया के जरिए कही है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। कंगना इस पर अक्सर कई खुलासे भी करती रहती हैं।

फिल्म क्वीन के सात साल पूरे होने पर कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘लगभग एक दशक के लंबे संघर्ष के बाद मुझसे कहा गया कि मैं भी अच्‍छी कलाकार हूं, जैसा कि बॉलीवुड की मुख्य अभिनेत्री को होनी चाहिए। मैंने क्‍वीन यह सोचकर साइन कि फिल्‍म कभी रिलीज नहीं होगी, इसे पैसों के लिए साइन किया, उन पैसों के साथ मैं न्‍यूयॉर्क के फिल्‍म स्‍कूल में गई’।

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट , Instagram : kanganaranaut

Publish Date:Sun, 07 Mar 2021 11:57 AM (IST)Author: Anand Kashyap

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट अपने अभिनय से बड़े पर्दे पर खास छाप छोड़ चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्हें शानदार अभिनय के लिए पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। कंगना रनोट को फिल्म क्वीन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट अपने अभिनय से बड़े पर्दे पर खास छाप छोड़ चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्हें शानदार अभिनय के लिए पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। कंगना रनोट को फिल्म क्वीन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। उनकी यह फिल्म साल 2014 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आज सात साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में कंगना रनोट ने अपने फिल्मी करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

कंगना रनोट अपने फिल्मी करियर को लेकर अक्सर खुलासे करती रहती हैं। वह कई मौकों पर फिल्म इंडस्ट्री में अपने संघर्ष के बारे में भी बता चुकी हैं। अब उन्होंने कहा है कि वह हॉलीवुड सिनेमा में निर्देशक बनने वाली थीं, लेकिन फिल्म क्वीन ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी थी। यह बात कंगना रनोट ने सोशल मीडिया के जरिए कही है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं।

Was hired as director in Hollywood..': Kangana Ranaut shares how 'Queen'  changed her life

फिल्म क्वीन के सात साल पूरे होने पर कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘लगभग एक दशक के लंबे संघर्ष के बाद मुझसे कहा गया कि मैं भी अच्‍छी कलाकार हूं, जैसा कि बॉलीवुड की मुख्य अभिनेत्री को होनी चाहिए। मैंने क्‍वीन यह सोचकर साइन कि फिल्‍म कभी रिलीज नहीं होगी, इसे पैसों के लिए साइन किया, उन पैसों के साथ मैं न्‍यूयॉर्क के फिल्‍म स्‍कूल में गई’।https://platform.twitter.com/embed/Tweet.html?creatorScreenName=jagrannews&dnt=false&embedId=twitter-widget-1&frame=false&hideCard=false&hideThread=false&id=1368406852459917312&lang=hi&origin=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-kangana-ranaut-reveals-she-was-hired-as-a-director-in-hollywood-but-film-queen-changed-her-life-21437194.html&siteScreenName=jagrannews&theme=light&widgetsVersion=e1ffbdb%3A1614796141937&width=550px

अमेरिका में फिल्मकार के तौर अपने सफर के बारे में बताते हुए कंगना रनोट ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘न्‍यूयॉर्क में मैंने स्‍क्रीनराइटिंग की पढ़ाई की। 24 साल की उम्र में मैंने कैलिफोर्निया में एक छोटी फिल्‍म का निर्देशन किया जिसने मुझे हॉलीवुड में ब्रेक दिया। मेरा काम देखने के बाद एक बड़ी एजेंसी ने मुझे निर्देशक के तौर पर हायर किया। मैंने अपनी अभिनय की इच्‍छाओं को दफन कर दिया, भारत लौटने का साहस नहीं था।’

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *