कर्नाटक : सरकार बनाएंगे येदियुरप्पा, अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

बेंगलुरु। वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि वह आज ही सरकार बनाना चाहते हैं। इस बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बयान देते हुए कहा कि येदियुरप्पा ही कर्नाटक में सीएम उम्मीदवार होंगे।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में मंगलवार को भारी सियासी उठापटक के बाद कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई थी। इसके तुरंत बाद एचडी कुमारस्वामी ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। तब से ही येदियुरप्पा के चौथी बार मुख्‍यमंत्री बनने के कयास लगाए जा रहे थे।

कर्नाटक विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में भाजपा को 105 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन मात्र 99 वोट ही हासिल कर सका था।
इससे पहले गुरुवार को विधानसभा के स्पीकर के.आर. रमेश ने तीन कांग्रेस विधायकों को दलबदल कानून के तहत अयोग्य घोषित ठहराते हुए कहा कि ये अगले विधानसभा चुनाव तक यानी साल 2023 से पहले चुनाव नहीं लड़ सकते।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *