महोत्सव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, आयोजन स्थल का किया निरीक्षण….
@अनुराग गुप्ता
बहराइच। किसान डिग्री कालेज के प्रांगण में सीमा जागरण मंच अवध प्रान्त की ओर से भारत – नेपाल खेल महोत्सव का आयोजन 29 दिसंबर से आयोजित होगा । इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है, वहीं इसमें भारत नेपाल सीमा पर स्थित चार जिलाें की खिलाड़ियों की टीमें शामिल होंगी। विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।
किसान डिग्री कालेज सभागार में शुक्रवार को सीमा जागरण मंच की बैठक आयोजित हुई। इसमें सीमा जागरण मंच अवध प्रान्त की ओर से आगामी 29 दिसंबर को शुरू होने वाले भारत – नेपाल खेल महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा हुई। इस दौरान पदाधिकारियाें को खेल के सफल आयोजन की तैयारियों का जिम्मा सौंपा गया। सीमा जागरण मंच के क्षेत्र संगठन मंत्री सत्यदेव ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में सीमा जागरण मंच अवध प्रान्त अन्तर्गत बार्डर के चार जिले बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर व नेपाल के बांके व बर्दिया के खिलाड़ी शामिल होंगे। इसमें पांच किलोमीटर की क्रास कंन्ट्री रन फार राम दौड़, रस्साकसी, कबड्डी व वालीबाल आदि प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। कबड्डी में छह टीमें, जिसमें चार भारत व दो नेपाल, वालीबाल में भी छह टीमें प्रतिभाग करेंगी । इस अवसर पर सीमा जागरण मंच के प्रान्त संगठन मंत्री अमरनाथ, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेश प्रताप सिंह चौहान, सीमा जागरण मंच के प्रान्त उपाध्यक्ष मेजर डा.एसपी सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, महामंत्री योगेन्द्र मौर्य उर्फ पिन्टू मौर्य, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पंकज सिंह, सत्य प्रकाश सिंह सत्या, युवा नेता रजत सिंह रैकवार आदि मौजूद रहे।