खुशी दुबे की मां होंगी सपा की उम्मीदवार ? कहा : अखिलेश चाहेंगे तो लड़ूंगी चुनाव | UP Eletion 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022से पहले सपा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि कानपुर के बहुचर्चित बिकरु कांड के मुख्यारोपियों में से एक अमर दुबे की सास गायत्री देवी ने सपा की ओर से लड़ने का संकेत दिया है. गायत्री देवी एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के करीबी अमर दुबे की सास और खुशी दुबे की मां हैं. उनका कहना है कि अगर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  चाहेंगे तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गायत्री देवी विधानसभा चुनाव में सपा उम्‍मीदवार हो सकती हैं |

Karhal Assembly: Samajwadi Party's Fortress In UP Since 1993
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले सपा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि कानपुर के बहुचर्चित बिकरु कांड के मुख्यारोपियों में से एक अमर दुबे की सास गायत्री देवी (Gayatri Devi) ने सपा की ओर से लड़ने का संकेत दिया है.

सपा दिलाएगी इंसाफ: आशीष चतुर्वेदी
वहीं, आशीष चतुर्वेदी ने मीडिया के सामने कहा था कि खुशी दुबे को गलत ढंग से जेल भेजा गया है. उसे अब सपा इंसाफ दिलाएगी. सपा की सरकार बनती है तो खुशी दुबे के सभी केस वापस ले लिए जाएंगे. चतुर्वेदी ने भी कहा कि अगर खुशी की मां चुनाव में उतरना चाहती हैं तो सपा इसपर विचार करेगी. 

सपा सरकार बनी तो वापस कराएंगी खुशी दुबे पर लगे मुकदमे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी उम्‍मीद है कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, तो खुशी दुबे पर लगे केस वापस हो जाएंगे और उनके हिसाब से परिवार को न्‍याय मिल सकेगा.

अखिलेश कहेंगे तो चुनाव लड़ेंगी गायत्री देवी
दरअसल, बताया जा रहा है कि सपा के कुछ नेताओं ने गायत्री देवी से बीते सोमवार मुलाकात की थी. इनमें से एक सपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता मेजर आशीष चतुर्वेदी भी थे. इस बारे में जब गायत्री देवी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नेताओं ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अखिलेश यादव खुशी को न्‍याय दिलाएंगे. वहीं, उनका कहना था कि उन्हें अखिलेश यादव पर भरोसा है. उन्हें भरोसा है कि सपा सरकार आएगी तो न्याय होगा. 

केवल अखिलेश पर भरोसा
गायत्री देवी का कहना है कि उन्हें और भी कई पार्टियों से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है, लेकिन उन्हें केवल अखिलेश यादव पर भरोसा है और अगर अखिलेश कहेंगे तो वह चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *