Kolkata rape case : औरतों के खिलाफ अपराध पर फिर बोले PM मोदी

जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने महिला अपराधों के खिलाफ त्वरित न्याय का भी मुद्दा उठाया
महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में त्वरित न्याय की जरूरत पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे महिलाओं में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ेगा. पीएम मोदी ने कहा, “न्यायपालिका (Judiciary) को संविधान का संरक्षक माना जाता है और सुप्रीम कोर्ट और न्यायपालिका ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है.
कोलकाता रेप मर्डर केस पर क्या कहा?

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर कहा, ‘न्यायपालिका ने राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखते हुए राष्ट्रीय अखंडता की रक्षा की है. कोलकाता में एक महिला चिकित्सक से बलात्कार एवं उसकी हत्या और ठाणे के एक स्कूल में दो बच्चियों के यौन उत्पीड़न के मामलों की पृष्ठभूमि में उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और बच्चों की सुरक्षा समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं.’

उन्होंने कहा, ‘महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों में जितनी तेजी से न्याय मिलेगा, आधी आबादी को अपनी सुरक्षा को लेकर उतना ही अधिक भरोसा होगा. महिलाओं के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए कई कड़े कानून हैं और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए आपराधिक न्याय प्रणाली में बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने की आवश्यकता है.’

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना पर हर गुजरते दिन के साथ सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी लगातार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा मांग रही है. इसके साथ ही बीजेपी ने ममता बनर्जी आरोपियों को संरक्षण देने संबंधी कई आरोप भी लगाए हैं.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *