दूसरे चरण का मतदान, नंदीग्राम में पोलिंग बूथ का ममता बनर्जी ने किया दौरा | LIVE Bengal Chunav 2021

बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। सूबे के चार जिलों की कुल 30 सीटों के लिए वोट पड़ रहे हैं। इनमें पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा और दक्षिण 24 परगना शामिल हैं। कोरोना संबंधित नियमों का पालन करते हुए चुनाव हो रहे हैं। मतदान के समय भी बढाया गया है। कई जगहों पर हिंसा के बीच  दोपहर 1:30 बजे तक  58.15% मतदान हुआ है। पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप लगाने का दौर जारी है। इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के एक मतदान केंद्र का दौरा किया। इससे पहले यहां से भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले की खबर है। हालांकि, सुवेंदु को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मीडिया की गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है। इससे इलाके में तनाव का माहौल हो गया है। टीएमसी ने नंदीग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। 

West Bengal Election 2021 LIVE Updates: Mamata visits Bayal village in  Nandigram; 58.15% turnout in state so far - Politics News , Firstpost

चुनाव आयोग ने गड़बड़ी की घटनाओं पर रिपोर्ट मांगी

उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने दिल्ली से राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब को फोन करके नंदीग्राम समेत विभिन्न विधानसभा सीटों पर हो रही गड़बड़ी की घटनाओं पर रिपोर्ट मांगी है।

दूसरे चरण के मतदान के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम के बयाल गांव पहुंची हैं। नंदीग्राम सीट बंगाल चुनाव की सबसे हॉट सीट है। यहां से ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी आमने सामने हैं। 

चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1:30 बजे तक पश्चिम बंगाल में 58.15% मतदान हुआ है।

टीएमसी ने नंदीग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने बूथ नं 6, 7, 49, 27, 162, 21, 26, 13, 262, 256, 163, 20 में प्रवेश किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने और मतदान के दौरान धांधली का प्रयास किया।

tmc manifesto today, bengal election 2021, tmc manifesto news, tmc  manifesto latest news,Mamata banerjee, tmc manifesto | Elections News –  India TV

सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला

इस बीच नंदीग्राम से भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले की खबर है। सुवेंदु अधिकारी भी हमले के वक्त गाड़ी में मौजूद थे। हालांकि, इसमें सुवेंदु की गाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं, इस हमले में मीडिया की गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस घटना से इलाके में भारी तनाव का माहौल है। बता दें कि नंदीग्राम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सुवेंदु आमने सामने हैं। काफिले पर हमले के बाद उन्होंने कहा कि बंगाल में जंगलराज चल रहा है।

150 से अधिक EVM खराब- टीएमसी

बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि मतदान शुरू होने के बाद से 150 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) खराब पाई गई हैं। इसे लेकर चुनाव आयोग से पार्टी ने शिकायत भी की है। 

चुनाव आयोग के अनुसार पश्चिम बंगाल में 11.30 तक 37.42 फीसद मतदान हुआ है। बांकुड़ा में 36.92 फीसद, पश्चिम मेदिनीपुर में 41.49 फीसद, पूर्व मेदिनीपुर में 38.27 फीसद और दक्षिण 24 परगना  में 27.03 फीसद वोट पड़े। नंदीग्राम में इस समय तक 34.12 फीसद मतदान हुआ। 

भाजपा के बूथ आईटी इंचार्ज पर हमला

दूसरे चरण के मतदान के बीच हिंसा का दौर जारी है।  पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल में बूथ नंबर 177 पर भाजपा के बूथ आइटी इंचार्ज सुमन सेन पर हमले की खबर है। भाजपा ने टीएमसी पर हमले का आरोप लगाया है। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *