LIVE | बिहार बोर्ड एक बार फिर रिकॉर्ड बनाने को तैयार, जानें वजह और रिजल्ट डेट

बिहार बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर की जाएगी। परीक्षार्थी अपना रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स को एंटर करके परिणाम की जांच कर पाएंगे। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की राह देख रहे परीक्षार्थी जानना चाहते हैं कि इंतजार कब खत्म होगा। इन स्टूडेंट्स के लिए लेटेस्ट अपडेट यह है कि अब नतीजो का एलान किसी भी वक्त हो सकता है। हालांकि, अभी बोर्ड की ओर से आधिकारिक सूचना जारी होना बाकी है, लेकिन फिर भी संभावना जताई जा रही है कि आज या कल 31 मार्च, 2024 में नतीजो का एलान हो सकता है। सटीक डेट की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल या सोशल मीडिया पर विजिट कर सकते हैं।

HIGHLIGHTS

  • बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं फरवरी के महीन में हुई थीं
  • हाल ही में 12वीं के नतीजो का एलान हुआ था
  • अब जल्द ही 10वीं के परिणाम की होगी घोषणा

Bihar Board 10th Result 2024: 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को है नतीजो का इंतजार

 बिहार बोर्ड दसवीं कक्षा के नतीजो का इंतजार 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी कर रहे हैं। 

BSEB Bihar Board 10th Result 2024 LIVE: हाल ही में जारी हुए 12वीं के नतीजे

 बिहार बोर्ड ने हाल ही में बारहवीं कक्षा के नतीजे जारी किए थे। इसके बाद से ही परीक्षार्थी 10वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। 

BSEB 10th Result 2024 Live: फिर रिकॉर्ड बनाने को तैयार है बिहार बोर्ड

बिहार बोर्ड एक बार फिर अन्य स्टेट बोर्ड से पहले 10वीं, 12वींं के नतीजे जारी करके रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। दरअसल, पिछले कुछ सालों से मार्च में दसवीं, 12वीं के नतीजे घोषित कर रहा है। इसी क्रम में हाल ही में बारहवीं के परिणाम जारी हुए थे। वहीं, अब दसवीं के परिणाम भी आज या कल में जारी हो  सकते हैं। 

Bihar Board 10th Result 2024: पिछले साल ये रहा था पास प्रतिशत

साल 2023 में बिहार बोर्ड दसवीं कक्षा का पास प्रतिशत 81.04% रहा था। 

Bihar Sakshamta Result 2024: बिहार सक्षमता परीक्षा परिणाम

 बिहार सक्षमता परीक्षा परिणाम का एलान हो चुका है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

BSEB Matric Result 2024: मार्कशीट स्कूलों से हो सकेगी प्राप्त

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट स्टूडेंट्स को अपने स्कूलों से प्राप्त हो सकेगी। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *