पत्नी निकहत बानो से फोन पर बात कर रोने लगा अब्बास अंसारी, जानिए वजह | Soochana Sansar

पत्नी निकहत बानो से फोन पर बात कर रोने लगा अब्बास अंसारी, जानिए वजह

कासगंज. माफिया मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में दफन कर दिया गया, लेकिन बेटा अब्बास अंसारी जनाजे में शामिल नहीं हो पाया. कासगंज जेल में बंद होने की वजह से वह तरसता रहा, लेकिन पिता मुख्तार अंसारी की अंतिम यात्रा में जाने से महरूम रह गया. इस बीच खबर है कि अब्बास अंसारी ने पत्नी निकहत बानो से 5 मिनट तक फोन पर बात की. बताया जा रहा है कि पिता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पहली बार पत्नी से बात करते हुए अब्बास अंसारी जार-बेजार होकर रोने लगा. इस दौरान अब्बास अंसारी ने पत्नी से फोन पर पिता के जानाजे और उनको दफन किये जाने की पूरी जानकारी ली.

हाइलाइट्स

  • जेल में बंद है मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी ने पत्नी से फोन पर की बात.
  • पिता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पहली बार अब्बास अंसारी की अपनी पत्नी से हुई बात.
  • पत्नी निकहत बानो से फोन पर बात कर ली मुख्तार अंसारी के जनाजे की पूरी जानकारी ली.

बता दें कि अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है. मिली जानकारी के अनुसार पत्नी निकहत बानो से बात करने के बाद अपनी बैरक में सुधबुध खो बैठा. बताया जा रहा है कि अब्बास अंसारी अपनी बैरक में टहलता भी नजर आया. अब्बास अंसारी ने आज भी रोजा रखा है. बता दें कि वह जेल की बैरक में प्रति दिन किताबें पढ़कर अपना समय पास करता था, लेकिन कहा जा रहा है कि पिता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अब्बास अंसारी ने किताबें उठाकर भी नहीं देखी है.

मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया अब्बास
बता दें कि मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने के लिए विधायक बेटे अब्बास अंसारी को पेरोल दिए जाने या फिर न्यायिक हिरासत में जनाजे में शामिल होने की इजाजत दिए जाने की अर्जी शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में नहीं दाखिल हो सकी थी. यही कारण रहा कि कोर्ट से इजाजत नहीं मिल पाई और वह पिता मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया.

माफिया मुख्तार अंसारी की कार्डिएक अरेस्ट से हुई थी मौत
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मऊ से पूर्व विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई थी. मुख्तार अंसारी की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया. बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद उनके शव को बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया गया. इसके बाद आज ही गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के शव को दफन कर दिया गया. बता दें कि मुख्तार अंसारी हत्या, रंगदारी जैसे कई अपराधों में दोषी था और बांदा जेल में बंद था.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *