गौरी गणेश पूजन उपरान्त होगा सामूहिक सहभोज कार्यकारिणी बैठक का भी होगा आयोजन

महामंत्री
श्री यज्ञसेनी वैश्य हलवाई समाज
बहराइच। रंगों का महापर्व होली 25 अप्रैल को सकुशल सम्पन्न हो जाने के बाद अब सभी होली मिलन समारोह की तैयारियों में जुट गए हैं। सभी वर्ग के लोग अपने-अपने तरीके से होली मिलन समारोह का आयोजन करते हैं। पूर्व की भांति इस वर्ष भी श्री यज्ञसेनी वैश्य हलवाई समाज ने दो अप्रैल को श्री यज्ञसेनी वैश्य हलवाई समाज धर्मशाला में होली मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया है। हलवाई समाज के महामंत्री ब्रजेश कुमार यज्ञसेनी ने बताया कि इस वर्ष भी हलवाई धर्मशाला में अपने स्वजातीय बंधुओ के संग होली मिलन का कार्यक्रम दो अप्रैल को रखा गया है। यज्ञसेनी ने बताया कि दो अप्रैल को ही श्री देवी गुल्लाबीर मंदिर में अपरान्ह गौरी गणेश पूजन उपरान्त प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया। सांयकाल मीराखेलपुरा स्थित श्री यज्ञसेनी वैश्य हलवाई धर्मशाला में स्वजातीय बंधुओ एवं उनके परिवारों के साथ होली मिलन एवं सामूहिक सहभोज का कार्यक्रम भी रखा गया है। बृजेश ने बताया कि रात्रि सहभोज उपरान्त कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक का आयोजन हलवाई धर्मशाला में ही समाज के अध्यक्ष रामगुलाम यज्ञसेनी की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। इस दौरान कोषाध्यक्ष मदन गोपाल यज्ञसेनी सहित कार्यकारिणी एवं समाज के अन्य बन्धु भी उपस्थित रहेंगे।