आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना बहराइच। जिले की सामाजिक संस्था आदर्श कल्याण सेवा समिति द्वारा संचालित ओल्ड एज होम राजापुर माफी में होली मिलन कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया।इस मौके पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर साल भर के गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देकर होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर आदर्श कल्याण सेवा समिति व ओल्ड एज होम प्रबंधक अनिल कुमार प्रधान ने कहा कि हमारे सभी पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं ह में सभी लोगों के साथ आपस में मिलजुल कर पर्व का आनंद लेना चाहिए। समिति प्रबंधक अनिल कुमार प्रधान ने आश्रम में निवास रत सभी वृद्ध माता व पिता को अपने हाथों से अबीर व गुलाल लगाकर सभी वृद्ध जनों को होली शुभकामनाएं दी। वृद्ध जनों के साथ ही समस्त स्टाफ के साथ मिलकर अबीर गुलाल से जमकर होली खेली और फिर प्रबंधक ने सभी वृद्ध जनों के हाल-चाल जाना उनके दुखों को आपस में साझा किया तत्पश्चात सभी वृद्ध जनों एवं आसपास के लोगों को मिठाई फल व स्वादिष्ट भोजन करवाया गया । प्रबंधक प्रधान ने बाद में सभी वृद्ध जनों को एक साथ बैठाल कर सभी को अंगवस्त्र प्रदान करने के साथ साथ सभी स्टाफ को भी अंगवस्त्र प्रदान कर वृद्ध जनों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया सभा का संचालन आश्रम में कार्यरत वालदेन श्रीमती अनुराधा के द्वारा किया जा रहा था जो की काफी ज्यादा सराहनीय रहा ।इस अवसर पर आश्रम स्टाफ के अतिरिक्त आसपास के लोगों की मौजूदगी रही। प्रबंधक प्रधान ने सभी वृद्ध माता-पिता व समस्त ग्राम वासियों व कर्मियों को होली मिलन पर शुभकामनाएं प्रदान कर बधाई दी।