LIVE : गुजरात में इतिहास की सबसे बड़ी जीत की ओर BJP, 12 दिसंबर को शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल | Gujarat Election Result 2022

Modi Gujarat Visit: PM To Visit Newly-Built Hospital, Address 'Sahakar Se  Samriddhi' Seminar & More — Details

अहमदाबाद। Gujarat Assembly Election Result 2022 LIVE: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022) के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) को रिकार्ड बहुमत मिला है। कांग्रेस का पिछली बार से भी खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। भाजपा 157, कांग्रेस 16, आम आदमी पार्टी 5 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं।गुजरात की मुख्य चुनाव अधिकारी भारती ने मंगलवार को बताया कि गुजरात की 182 विधानसभा सीट के लिए निरीक्षक एवं सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से मतगणना के लिए राज्य में 367 स्थलों पर व्यवस्था की गई है इसके लिए 182 मतगणना निरीक्षक और 494 सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

  • क्लीन स्वीप की ओऱगुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। बीजेपी वलसाड की सभी पांच सीटों पर आगे चल रही है। चुनाव आयोग के अनुसार, पार्टी 22 सीटों पर जीत दर्ज कर 136 सीटों पर आगे चल रही है।
  • Rivaba Jadeja ने Jamnagar North में किया रोडशोजामनगर उत्तर से भाजपा उम्मीदवार रिवाबा जडेजा ने अपने पति और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के साथ रोड शो किया। आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वह AAP उम्मीदवार करशनभाई करमूर से 50,456 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं।
  • Danta Vidhan Sabha से कांग्रेस के Kantibhai Kalabhai Kharadi आगेDanta Vidhan Sabha से कांग्रेस के Kantibhai Kalabhai Kharadi आगे चल रहे हैं। वहीं, बीजेपी के Parghi Latubhai Chandabhai और आम आदमी पार्टी के Bumbadiya Mehendrabhai  Kesharabhai पीछे चल रहे हैं।
  • Vejalpur Vidhan Sabha से बीजेपी के अमित ठाकेर आगेगुजरात के वेजलपुर विधानसभा सीट से अमित ठाकेर ने बढ़त बनाए हुई है। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस ेक राजेंद्र पटेल और AAP के कल्पेश पटेल से है।
  • Gujarat Election 2022 में BJP को 22 सीटों पर मिली जीतचुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात में भाजपा 22 सीटों पर जीत दर्ज़ कर 136 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 2 सीट पर जीत दर्ज कर 14 सीटों पर आगे चल रही है। समाजवादी पार्टी 1, निर्दलीय 2 और AAP 5 सीटों पर आगे चल रही है। मतगणना जारी है।
  • Gujarat Election Result 2022 पर शाह बोले- जनता ने जीत के सारे रिकार्ड तोड़ दिएकेंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि बीते 2 दशकों में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने गुजरात में विकास के सारे रिकार्ड तोड़ दिए और आज गुजरात की जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया है और जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
  • Gujarat Election 2022 में AAP उम्मीदवार इसुदान गढ़वी हारेगुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ईशुदान गढ़वी हार गए हैं। इस सीट पर कांग्रेस के विक्रम माडम को भी हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर बीजेपी के मौलू बेरा ने कब्जा जमाया है।
  • , गृह मंत्री हर्ष संघवी ने किया ट्वीटगुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के रुझानों में बीजेपी को रिकार्ड सीटों से जीत मिलती हुई दिख रही है। बीजेपी को मिल रही  ऐतिहासिक जीत को देखते हुए गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट कर पूछा है- Hows The Josh Guajrat.
Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *