LIVE Tracking खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान, मुंबई में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश | Cyclone Tauktae

केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में इसका असर देखने को मिला है। केरल, कर्नाटक और गोवा में यह पहले ही तबाही मचा चुका है, जिसमें लोगों की छह लोगों की जान भी चली गई है। अब महाराष्ट्र में इस तूफान का संकट गहराता जा रहा है। अगले कुछ घंटों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका जताई जा रही है। इसके मद्देनजर राज्य में तमाम तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं और लोगों को घर पर ही रहने के लिए कहा गया है।समुद्र के किनारे रहने वाले लोगों को भी अलर्ट जारी कर दिया गया और सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात हैं।

Cyclone Tauktae Highlights: Severe Cyclonic Storm over Eastcentral Arabian  Sea; Cyclone Alert for Gujarat & Diu coasts | Weather News,The Indian  Express

उन्होंने आगे कहा कि 18 मई को गुजरात के तटीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है। इसे देखते हुए जूनागढ़ में मालिया के तटीय इलाकों के पास रहने वाले लोगों को रविवार शाम तक सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया। व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए, क्षेत्र के कलेक्टर सौरभ पारधी ने कहा, ‘1200 से अधिक लोगों को यहां से निकाला गया है। भोजन और आश्रय के संबंध में सभी एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। 

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य में टाक्टे चक्रवात से हुए नुकसान की समीक्षा के लिए बैठक की। उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार के सभी विभागों को आवश्यक सेवाओं को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने और नुकसान का विस्तार से आकलन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।’

यह तूफान और विकराल होगा और सोमवार की शाम तक गुजरात में दस्तक देगा। शक्तिशाली चक्रवाती तूफान टाक्टे की दस्तक की आशंका के मद्देनजर गुजरात के पश्चिमी इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। आईएमडी के डीजी मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि चक्रवात टाक्टे के 18 मई की सुबह के आसपास भावनगर जिले के पोरबंदर और महुवा के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में भी अलर्ट जारी

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में भी चक्रवाती तूफान टाक्टे को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रांत के अधिकारियों ने देश के मौसम विभाग द्वारा तूफान को लेकर चेतावनी जारी करने के बाद हाई अलर्ट मोड पर रखा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ये तूफान विशेष रूप से सिंध के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ आएगा जिससे भारी नुकसान हो सकता है। अलर्ट के अनुसार, चक्रवात एक “बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान” में बदल गया है और कराची से लगभग 1,210 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व की दूरी पर 15.3 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.5 डिग्री पूर्वी देशांतर के पास फिलहाल इसका केंद्र है। अलर्ट में कहा गया है कि सिंध के विभिन्न हिस्सों में धूल भरी आंधी-बारिश के साथ मध्यम से तेज बारिश के साथ 60-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

जिन राज्यों में टाक्टे दस्तक दे चुका है वहां, कई सौ पेड़ गिरे हैं। इतना ही नहीं घरों को भी नुकसान पहुंचा है। मुंबई में हो रही भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हुआ है। अब यह तूफान गुजरात की तरफ आगे बढ़ रहा है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *