दोपहर एक बजे तक हुआ 56.19 फीसद मतदान, राज्यपाल ने डाला वोट | LIVE NEWS West Bengal Assembly Election 2021

बंगाल विधानसभा चुनाव का आठवां व अंतिम चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न होगा। सुबह सात बजे से वोट डलना शुरू हो गए हैं। कोरोना महामारी के बीच यह वोट डाले जा रहे हैं। 294 सीटों वाली राज्य विधानसभा के आठवें एवं अंतिम दौर में कोलकाता की सात विधानसभा सीटों समेत बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और मालदा जिले की छह सीटों समेत 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दो मई को मतगणना होगी। मतदान खत्म होने के बाद शाम साढ़े छह बजे के बाद विभिन्न न्यूज चैनल्स के एग्जिट पोल दिखाएंगे कि बंगाल में किस की सरकार बनने जा रही है।  चुनाव आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक दोपहर एक बजे तक 56.19 फीसद मतदान हो चुका है। इनमें बीरभूम जिले में सबसे ज्यादा 60.03 फीसद जबकि मालदा व मुर्शिदाबाद जिले में क्रमशः 58.71 फीसद एवं 58.86 फीसद मतदान हुआ है। इसके बाद कोलकाता उत्तर में सबसे कम 41.73 फीसद मतदान हुआ है।

LIVE West Bengal Assembly Election 2021: 56.19 percent voting was held till  1 pm Governor cast vote

-चुनाव आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक सुबह 11 बजे तक पहले 4 घंटे में ही बंपर वोटिंग यानी करीब 38 फीसद (37.80 फीसद) मतदान हो चुका है। इनमें मालदा व मुर्शिदाबाद जिले में सबसे ज्यादा क्रमशः 41.67 फीसद एवं 41.01 फीसद मतदान हुआ है। इसके बाद बीरभूम जिले में 38.09 फीसद जबकि कोलकाता उत्तर में 27.65 फीसद मतदान हुआ है। -राज्यपाल जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी ने विधानसभा चुनावों के लिए कोलकाता के चौरंगी में वोट डाला। राज्यपाल बोले, ‘चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। हम दोनो ने वोट डाला है और मैं बहुत खुश हूं। कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। चुनाव आयोग और CAPF ने बहुत अच्छा काम किया है। 7 चरणों में बड़ी संख्या में मतदान से लोकतंत्र में भरोसे का पता चलता है।’ चुनाव आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक सुबह 9:00 बजे तक पहले 2 घंटे में 16 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ है। इनमें मालदा व मुर्शिदाबाद जिले में सबसे ज्यादा क्रमशः 18.97 फीसद एवं 18.86 फीसद मतदान हुआ है। इसके बाद बीरभूम जिले में 13.44 फीसद जबकि कोलकाता उत्तर में 12.89 फीसद मतदान हुआ है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *