देश में 50 दिन बाद आए कोरोना के सबसे कम मामले, बीते 24 घंटे में 3,128 मौतें | India Coronavirus Update

 देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है। कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने की वजह से केस कम हुए हैं। देश में 50 दिन बाद कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1.52 लाख मामले सामने आए तो करीब 3,100 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य़ मंत्राय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,52,734 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3,128 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत भी सामने आई है।

रविवार को 16 लाख से ज्यादा टेस्ट 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए रविवार को देश भर में 16,83,135 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक 34,48,66,883 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

Coronavirus: India Sees Lowest Daily Rise In 50 Days With 1.52 Lakh New Covid  Cases

सवा 21 करोड़ के पार पहुंचा टीकाकरण का आंकड़ा

इस बीच देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 21,31,54,129 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से 10,18,076 टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है।

कोरोना वायरस संक्रमण की बात करें देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 2,38,022 लोग ठीक हुए हैं। इसको मिलाकर देश में अब तक कुल 2,56,92,342 लोग कोरोना से उबर चुके हैं। इससे रिकवरी दर बढ़कर 91.60% हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 88,416 एक्टिव केस कम हुए हैं। फिलहाल कोरोना के 20,26,092 हैं। इससे एक्टिव दर घटकर 7.22% हो गई है। देश में कोरोना के अब तक कुल 2,80,47,534 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 3,29,100 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना से मौतें ही फिलहाल चिंता का विषय हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *