लखनऊ: मेदांता हॉस्पिटल से सामने आई मुलायम सिंह यादव की तस्वीर, हालत में सुधार

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) लखनऊ (Lucknow) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में एडमिट हैं. मुलायम सिंह यादव को पेट दर्द और पेशाब में संक्रमण के बाद गुरुवार को एडमिट कराया गया था. रविवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक मुलायम सिंह यादव की तबीयत में सुधार है. उन्हें दो से तीन दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इसी बीच अस्पताल से मुलायम सिंह की एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वे स्वस्थ्य नजर आ रहे हैं.

यूरिनल इन्फेक्शन काफी हद तक कंट्रोल में  निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बताया कि यूरिनल इन्फेक्शन काफी हद तक कंट्रोल में है. उन्होंने बताया कि इस बार यूरिनल इन्फेक्शन गुर्दे तक पहुंच गया था. गुर्दे पर अब कोई असर नहीं है. अब सिर्फ यूरिनल इन्फेक्शन रह गया है. मुलायम सिंह को सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं है. मुलायम सिंह की कोविड-19 रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी हैं. मौजूदा रिकवरी के हिसाब से मुलायम सिंह दो से तीन दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *