भोपाल। मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना की चपेट में। भदौरिया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद देर रात उन्हें भोपाल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मंत्री ने एक दिन पहले कैबिनेट की बैठक में भाग लिया था और मंगलवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी लखनऊ में हुए इस अंतिम संस्कार में उपस्थित थे। बता दें कि चीन के वुहान से फैले इस वायरस से कई देशों के नेता, अधिकारी और प्रधानमंत्री तक संक्रमित हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, उनमें कोरोना वायरस संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब उनके संपर्क में आए सभी लोगों को एहतियातन क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है।