बाँदा। मंडल आयुक्त चित्रकूटधाम बांदा श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न की गई। बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देेश दिये कि ज़िले के उद्यमियों की समस्याओं को गम्भीरता सेे लेते हुए उनका निस्तारण प्राथमिकता पर गम्भीरता के साथ निस्तारण करें। इस बैठक में जिलाधिकारी बाॅदा श्री नगेन्द्र प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक बाॅदा श्री शिवराज, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री बीरेेन्द्र कुमार, श्री अनिल कुमार सहायक आयुक्त जीएसटी, अधिशाषी अभियंता विद्युत एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा सहित उद्यमीगण श्री अशोक कुमार गुप्ता, श्री मनोज गुप्ता, श्री संतोष गुप्ता, श्री मनोज जैन, श्री मनोज शिवहरे व अन्य उद्यमियों सहित मण्डल स्तर के अधिकारीगण उपस्थित रहे।