ध्वजारोहण करते मण्डी सचिव कुलभूषण वर्मा, राष्ट्रगान करते लोग

स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर झूमकर लहराया तिरंगा

कोविड-19 के कारण विद्यालयों में किया गया औपचारिकता का निर्वाह

अयोध्या!(आरएनएस )पूरे मंडल में 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया आयुक्त कार्यालय में मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। उक्त अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल पूरा विश्व एवं हमारा देश भी कोविड-19 की महामारी के दौर से गुजर रहा है हमें इस महामारी से बचने के लिए मास्क लगाना और 2 गज की दूरी को मेंटेन करना है। जब से कोरोना बीमारी का प्रभाव हुआ है इसके बचाव मे आशंका थी परंतु हमारे प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, विकास विभाग एवं मीडिया के सक्रिय सहयोग से इस पर हमने नियंत्रण पाया है। तथा आज हमारे प्रदेश व देश के सभी राज्यों से ज्यादा प्रत्येक दिन एक लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट अपने लैब के माध्यम से कर रहा है जबकि शुरू में कोई भी टेस्ट के लिए पुणे (महाराष्ट्र) से टेस्ट कराना पड़ता था जो हमारे लिए चुनौतीपूर्ण था पर मुख्यमंत्री ने पहल करके स्टेट प्लेन भेज कर उपकरण मंगा कर प्रदेश के सभी प्रमुख स्थानों पर लैब की स्थापना कराई आज प्रत्येक जिले में औसतन डेढ़ हजार से ज्यादा टेस्ट हो रहा है जो एक सराहनीय पहल है। वही नवीन मंडी स्थल   स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर ध्वजारोहण मण्डी  सचिव  कुलभूषण वर्मा के द्वारा किया गया इस मौके पर  मंडी समिति के सभी स्टाफ उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से हरिश्चंद्र फूलचंद रामू प्रसाद लच्छीराम विनोद कुमार आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी नवीन मंडी स्थल के प्रभारी नीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा दी गई।स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर सरकारी और गैर सरकारी भवनों, स्कूल कॉलेजों पर तिरंगा ध्वज झुमकर  लहराया ! कोविड-19 को लेकर शनिवार को जनपद में लॉकडाउन था जिसका असर स्वतंत्रता दिवस समारोह पर दिखाई पड़ा! सरकारी भवनों, स्कूल कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस समारोह  औपचारिकता बनकर रह गया। अयोध्या जिला चिकित्सालय में बड़े धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस प्राप्त जानकारी के अनुसार इमरजेंसी ओपीडी के सामने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज 7 4 वा स्वतंत्रता दिवस झंडारोहण कर बड़े धूमधाम से मनाया गया है  चिकित्सक डॉ सुरेश पटेरिया डॉ आशीष श्रीवास्तव डॉक्टर ए के वर्मा डॉक्टर सत्येंद्र सिंह डॉ रामकिशोर डॉ गंगाराम गौतम सर्जन डॉ एके सिन्हा डॉ आर सी गुप्ता डॉ राकेश तिवारी डॉ वीरेंद्र वर्मा डॉक्टर आशीष पाठक डॉक्टर अजय तिवारी ठेकेदार गुड्डू सिंह मेट्रन निर्मला यादव ममता मिश्रा सुमन गुप्ता सावित्री मिश्रा उषा सिंह इंदिरा राय शोभा यादव आदि लोगों ने झंडारोहण एवं पौधारोपण  में अपना सहयोग प्रदान किया है वही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेना ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान।जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन व नगर निगम के कर्मियों का हुआ सम्मान। शहर के गुलाब बाड़ी में हुआ आयोजन। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया आयोजन।आर्मी के बैंड की धुन पर हुए लोग मंत्रमुग्ध। कोरोना योद्धा सम्मान पाने वालों में सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश,अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम आयुष चौधरी, तहसीलदार सोहावल प्रमेश सोनकर,नायब तहसीलदार दया शंकर त्रिपाठी,टीएसी कौशल श्रीवास्तव,डॉ एके सिंह सीएमओ मेडिकल कॉलेज, डॉ आलोक यादव ,अरविंद चौरसिया सीओ सिटी, सुरेश कुमार मिश्रा प्रभारी कोरोना सेल, दीपेंद्र विक्रम सिंह थाना पटरंगा, एसआई संजय यादव चौकी प्रभारी रिकाबगंज, एसआई मनीष चतुर्वेदी चौकी प्रभारी साहबगंज,नगर निगम के सफाई कर्मी हरीनाथ रविशंकर श्यामू अनिल व दिनेश को सेना ने किया सम्मान।वही पत्रकार समाज कल्याण समिति भीखापुर छीछला मठ स्थित कार्यालय पर 15 अगस्त के शुभ अवसर पर74वर्ष  गांठ पर झंडारोहण किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ  मंडल अध्यक्ष दलबहादुर पांडे जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव एवं जिला  संरक्षक  कुशलचंद मिश्रा एवं प्रदेश सचिव सत्येंद्र पांडे आदि मौजूद रहे ।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *