कई राज्‍यों में बाजारों की रौनक लौटी, परिवहन सेवा भी हुई बहाल, जानें राज्‍यों का हाल | Unlock states | Soochana Sansar

कई राज्‍यों में बाजारों की रौनक लौटी, परिवहन सेवा भी हुई बहाल, जानें राज्‍यों का हाल | Unlock states

 देश के कई राज्‍यों में अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही सड़कों पर लोगों के अलावा वाहनों की भी भीड़ बढ़ गई। अनलॉक के साथ ही केंद्र ने भी बंद पड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है। इसके अलावा स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ा दिया गया है। इसमें बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात की ट्रेनें शामिल हैं। पश्चिम रेलवे ने भी ट्रेनों की संख्या बढ़ाई है। दिल्‍ली की ही बात करें तो सड़कों पर भीड़ बढ़ने के साथ ही पुलिस और सिविल डिफेंस कर्मियों को सड़क पर उतरना पड़ा। दिल्‍ली में मेट्रो सेवा को भी 50 फीसद यात्रियों के साथ शुरू कर दिया गया है। हालांकि, पहले ही दिन काफी भीड़ देखी गई। इस दौरान कई बार नियमों को भी टूटता हुआ देखा गया।

Unlock 4 Guidelines: HUA Ministry Calls Meeting with Metro Corporations on  Sept 1 to Finalise SOPs

बिहार में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद सरकार ने लॉकडाउन को खत्‍म करने का फैसला लिया है। फैसले के तहत शाम सात बजे से सुबह के पांच बजे तक एहतियातन कर्फ्यू लागू रहेगा। राज्‍य भर में दुकानों को खोलने की मंजूरी दे दी गई है लेकिन ये केवल शाम पांच बजे तक ही खुल सकेंगी। ये फैसले 15 जून तक ही लागू रहेंगे इसके बाद इसकी समीक्षा के बाद सरकार आगे कोई फैसला लेगी। मुंबई में भी राज्‍य परिवहन की बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। उत्‍तर प्रदेश सरकार ने दिल्‍ली, राजस्‍थान और हरियाणा के लिए अपनी राज्‍य परिवहन निगम की बसों का संचालन शुरू कर दिया है। राज्य के सभी जिलों में 600 से कम सक्रिय मामलों के बाद सभी जिलों में पाबंदियों में ढील दे दी गई है। हालांकि हर जिले में शाम सात बजे से सुबह सात बजे नाइट कर्फ्यू रहेगा 9 जून से नियम-शर्तों के साथ बाजार खोलने व अन्य गतिविधियों की अनुमति दे दी जाएगी।

मध्‍य प्रदेश में 24 मई 2021 को प्रदेश के प्रमुख सचिव ने दिशानिर्देश जारी किए थे। इसके तहत प्रदेश में हवाई मार्ग से आने वाले लोगों के लिए एयरपोर्ट पर थर्मल स्‍क्रीनिंग से गुजरना होगा। इसके अलावा उन्‍हें सेल्‍फ डिक्‍लेयरेशन और टेस्‍ट की रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा।

थर्मल स्‍क्रीनिंग के दौरान यदि कोई भी यात्री में कोरोना संबंधी लक्षण पाए गए तो ऐसे यात्रियों की आरटीपीसीआर टेस्‍ट कराया जाएगा। इसमें नेगेटिव आने पर ही वो घर जा सकेगा। पॉजिटिव पाए जाने पर यात्री को कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा जहां उसको आइसोलेशन में रखा जाएगा। ये आइसोलेशन 10 दिनों का होगा। सात दिन बाद यदि वो ठीक पाया जाता है तो उसको घर जाने की इजाजत होगी, लेकिन वहां पर सात दिन उसको आइसोलेशन में ही रहना होगा। यात्रियों की सघन निगरानी के लिये मोबाइल में ‘आरोग्य सेतु ऐप’ का होना अनिवार्य है।

राजस्थान संक्रमण दर में गिरावट के बाद लॉकडाउन में ढील देने का फैसला किया गया है। ये बदलाव मंगलवार से प्रभावी हो गए हैं। ढील के बाद 50 फीसद कर्मियों प्रतिशत कर्मियों की उपस्थिति के साथ सरकारी व निजी कार्यालय खोल दिए गए हैं। इसके अलावा निजी वाहनों से आवागमन में छूट दी गई है। पार्कों में घूमने का समय तय कर दिया गया है। इसके अलावा दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान को सोमवार से सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक खोला जा सकेगा। हालांकि, फिलहाल शुक्रवार शाम पांच बजे से सोमवार प्रातः पांच बजे तक साप्ताहिक कर्फ्यू लगाने के भी स्‍पष्‍ट निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह से हर रोज शाम पांच बजे से अगले दिन प्रातः पांच बजे तक भी कर्फ्यू रहेगा। राज्य में 10 जून से रोडवेज व निजी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि सिटी बस और मिनी बस सेवा पर अभी पाबंदी जारी रहेगी। श्रमिकों का पलायन रोकने के लिए राज्‍य में उद्योग धंधों को दोबारा खोलने का भी फैसला किया गया है। दुकानों के खुलने का समय सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक रखा गया है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *