रविवार को इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा मेगा मुकाबला | IPL 2021

 इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन कर प्लेआफ में पहुंची टाप की दो टीमों के बीच रविवार को टक्कर होने वाली है। पहले स्थान पर रही दिल्ली कैपिटल्स का सामना दूसरे नंबर पर रहते हुए प्लेआफ में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगी। इस मैच में जिस टीम को भी जीत मिलेगी वह सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा ट्राफी को जीतने की तरफ कदम बढ़ाने का। दिल्ली और चेन्नई ने इस सीजन में कमाल का खेल दिखाया है। पिछले सीजन में उप विजेता रही टीम नए कप्तान रिषभ पंत की कप्तानी में अब तक दमदार रही है।

IPL 2021 Timings | IPL 2021: Last Two League Games to be Played  Concurrently at 7:30 PM IST; Two New Franchises to be Announced on October  25 - BCCI

दिल्ली और चेन्नई हेड टू हेड

इस सीजन की बात करें तो दिल्ली की टीम चेन्नई पर भारी पड़ी है। भारत में पहले चरण के मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं यूएई में हुए मुकाबले में 3 विकेट से जीत हासिल कर दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ 2-0 की बढ़त बनाई। अब इस सीजन में तीसरी बार दोनों टीमों आमने सामने होने वाली हैं। आइपीएल के अब तक के सारे सीजन की बात करें तो दोनों टीमें 25 बार आपस में खेल चुकी हैं। 10 में दिल्ली तो वहीं 15 में चेन्नई को जीत मिली है।

मिलेगा पहला फाइनलिस्ट

रविवार शाम को आइपीएल के 14वें सीजन का क्वालीफायर 1 खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनेगी। वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा। टीम को एलिमिनेटर यानी बैंगलोर और कोलकाता के बीच होने वाले मुकाबले के नतीजे का इंतजार करना होगा। जो टीम जितेगी वह क्वालीफायर में हारने वाली टीम से खेलेगी। यहां जिस टीम को जीत मिलेगी वह फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनेगी। 14 में से 10 मुकाबले जीतकर टीम ने 20 अंक हासिल किए और ग्रुप में टाप किया। अब उसे क्वालीफायर में चेन्नई की टीम से खेलना है। पिछले सीजन में प्लेआफ में पहुंचने में नाकाम रही यह टीम इस बार 14 में से 9 मैच जीतकर 18 अंकों के साथ यहां पहुंची है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *