सुलतानपुर में प्रवासी श्रमिक की कूचकर हत्या, शव के पास से मिली … | Murder in Sultanpur

लम्भुआ कोतवाली के परसरामपुर गांव में एक प्रवासी श्रमिक की कूचकर हत्या कर दी गई। सनसनीखेज वारदात उस वक्त हुई जब यह श्रमिक बगल के पुरवे में लड़की की शादी में निमंत्रण देकर लौट रहा था। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। उधर, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचाया। सोमवार की सुबह डॉग स्क्वायड भी घटनास्थल पर लाया गया। पर, कोई कामयाबी नहीं मिली। कुछ ही दूरी पर एक छप्पर के पास चन्द्रपाल के जूते, खून से लथपथ बसुली, बियर की बोतल मिली। इससे प्रतीत होता है कि चन्द्रपाल की हत्या करके शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया था। सोमवार को ही सीओ सतीश चंद्र शुक्ल भी मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

गांव निवासी बनवारी लाल का बेटा चन्द्रपाल पूना में मजदूरी करता था। परिवारजन के मुताबिक करीब 15 दिन पहले वह घर लौटा था। चन्द्रपाल के ही पड़ोस में भी शादी थी, जिसमें उसके भी रिश्तेदार आए हुए थे। स्वजन के मुताबिक रविवार की शाम करीब सात बजे वह चौबनवा में लड़की की शादी में निमंत्रण देने घर से निकला था। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो स्वजन चिंतित हो उठे। खोजबीन शुरू हुई तो उसका शव घर से करीब पांच सौ मीटर दूर सड़क किनारे पड़ा मिला। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस को खून से लथपथ चन्द्रपाल के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार के चिन्ह मिले।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *