Asia Cup ट्रॉफी से हाथ धोने के बाद मोहम्मद रिजवान ने दिया निराशाजनक बयान | Asia Cup Final 2022

एशिया कप 2022 में फाइनल मैच काफी रोमांचक देखने को मिला। लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने बाबर आजम एंड कंपनी की एक न चली। हालांकि, श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम इस मैच को अपने नाम कर लेगी। लेकिन बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्षे ने 71 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम के एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। वहीं, 171 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 147 रनों पर ही सिमट गई और श्रीलंका ने एशिया कप ट्रॉफी को छठी बार अपने नाम किया। हालांकि, पाकिस्तान की तरफ से कुछ गलतियां भी देखने को मिली। मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम की गलतियों को स्वीकार किया है।

एशिया कप 2022 में फाइनल मैच काफी रोमांचक देखने को मिला। लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने बाबर आजम एंड कंपनी की एक न चली। श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर एशिया कप ट्रॉफी को छठी बार अपने नाम कर लिया है। हार के बात मोहम्मद रिजवान ने काफी निराशाजनक बयान दिया है।

“हम इंसान हैं, गलतियां हो जाती हैं”- मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद रिजवान ने हार के बाद निराश होकर कहा, ” हम भी इंसान हैं, हमने गलतियां कीं। हमारी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेला। आज हमने पहली पारी में लय खो दी थी। टी20 क्रिकेट में ब्रेक के दौरान जिस भी टीम की गति बेहतर होती है, उसे फायदा होता है।”उन्होने श्रीलंका को लेकर कहा, “मुझे लगता है कि अगर कोई टीम टॉस के बारे में सोचती है, तो वह चैंपियन टीम नहीं है। इस बात को श्रीलंका ने आज साबित कर दिया, उन्होंने टॉस के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने हमारी गलतियों के लिए हमें सजा दी। वे चैंपियन बनने के काबिल थे।”

आपको बता दें, मोहम्मद रिजवान ने फाइनल मुकाबले में अपनी टीम को आगे ले जाने की पूरी कोशिश की। उन्होने 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 49 गेंदो में 55 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *