बाँदा। चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा के मंडल आयुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में मुख्यालय आयुक्त कार्यालय बाँदा सभागार मे मण्डलीय विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई है। बतलाते चले कि उक्त बैठक मे आयुक्त ने चारों ज़िलों के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि विकास कार्यों में तेजी लाते हुए अपने कार्यों के विभागीय लक्ष्यों को समय से पूर्ण करें। मंडल आयुक्त स्वास्थ्य एवं पर्यटन विकास के कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये है।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग, विद्युत, आरईडी एवं जलनिगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आपस में समन्वय करते हुए सड़क में विद्युत लाइन, पेयजल लाइन व अन्य निर्माण कार्यों हेतु बार-बार सड़क न खोदी जाए, नई सड़क के निर्माण एवं चैडीकरण के समय अपनी योजनाओं को देखते हुए कार्यों को उन्ही कार्यों के साथ पूर्ण किया जाएगा। वहीं आयुक्त द्वारा बुन्देलखण्ड विकास निधि के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों महत्वपूर्ण प्रस्ताव शीघ्र सम्बन्धित सीडीओ को भेजे जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गए। साथ ही उन्होंने कुम्भ के अवशेष प्रमुख स्नान पर्वों को देखते हुए प्रयागराज, चित्रकूट एवं आयोध्या जाने वाले प्रमुख धार्मिक स्थलों के मार्गों में सड़कों पर यातायात की समुचित व्यवस्था रखी जाए। मंडल आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों, आईजीआरएस प्रकरणों, सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों / सन्दर्भों पर विशेष ध्यान देते हुए निस्तारण में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिये है। मंडल आयुक्त ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत पात्र युवाओं को पाॅच लाख तक बिना ब्याज एवं 10 प्रतिशत अनुदान पर बैंको से ऋण दिलाये जाने की योजना का प्रचार प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये है।
उन्होंने आरईडी द्वारा भवन निर्माण एवं रोड निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए चित्रकूट व महोबा में सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने तथा सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा कार्य में देरी करने पर उसके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
इस बैठक मे महोबा के विकास खण्ड कबरई, चित्रकूट के रामनगर, बाँदा के बिसण्डा में स्वास्थ्य सेवाओं के अन्तर्गत सभी अवशेष गर्भवती महिलाओं की जांच किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्रों में पोषाहार का वितरण कराये जाने के साथ शौचालयों का निर्माण, अति कुपोषित बच्चों को सुपोषित किये जाने हेतु कार्यों के सम्बन्ध में तथा कितनों में शौचालय बनाया जाना शेष है की रिपोर्ट एक सप्ताह में उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गए। आयुक्त द्वारा अपर निदेशक शिक्षा को निर्देश दिये गए कि प्राथमिक शिक्षा के जिन विशेष स्कूलों को संचालित किया जाना है, उन सभी स्कूलों में सभी बच्चों का पंजीकरण किया जाए तथा सभी दिव्यांग बच्चों का विद्यालयों में अवश्य कराया जाए। उन्होंने विद्यालयों में रैम्प एवं बालक/बालिका शौचालय की अलग व्यवस्था रखने के निर्देश दिये।
उन्होंने फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य में जनपद चित्रकूट एवं बाॅदा में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। आयुक्त ने निर्देशित किया कि सभी गौवंशों को गौशाला में संरक्षित करें, कोई गौवंश सड़क पर नही मिलें। नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से गौवंशों को गौशालाओं में भेजा जाए। इसके साथ ही गौशालाओं में समुचित पेयजल, चारा, प्रकाश, सेड सहित चिकित्सा की व्यवस्था रखी जाए।
उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को लक्ष्य के अनुरूप बैंको से क्रेडिट लिंक कराये जाने हेतु बैंको में लम्बित आवेदनों का एलडीएम के सहयोग से शीघ्र निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की समुचित व्यवस्था रखे जाने हेतु पर्याप्त जल श्रोत की व्यवस्था कराये जाने तथा जलनिगम के द्वारा चित्रकूट जनपद में हर घर नल जल योजना के अन्तर्गत अवशेष कार्यों को आगामी 15 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। स्कूलों, कालेजों की सभी छात्रवृत्ति वितरण का सत्यापन कराकर समय से वितरण कराये जाने एवं विभिन्न पेंशन योजनाओें के लाभार्थियों को समय से पेंशन दिलाये जाने के साथ नये आवेदनों की जांच कराकर शीघ्र आवेदनों का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गए। किसानों के लिए खाद, सिंचाई एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था रखने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये गए।
उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा निर्धारित अवधि में विद्युत आपूर्ति किये जाने तथा स्मार्ट मीटरों को लगाये जाने के कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही सभी कार्यालयाध्यक्षों को ई-आफिस बनाये जाने के सम्बन्ध में प्रभावी रूप से कार्यवाही करते हुए पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गए। उन्होंने 15 वें वित्त एवं 5 वें राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए हमीरपुर जनपद में कार्यों में अपेक्षित प्रगति एवं सुधार करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए आवासों के निर्माण शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
बैठक में जिलाधिकारी बाॅदा श्रीमती जे.रीभा, जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरणअप्पा जीएन, जिलाधिकारी हमीरपुर घनश्याम, जिलाधिकारी महोबा मृदुल चौधरी, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त श्री अरविन्द कुमार सहित मण्डल के समस्त मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।