मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 86 लाख 71 हजार से अधिक जरूरतमंदों को 871 करोड़ से ज्यादा राशि सीधे उनके बैंक खाते में स्थानांतरित करेंगे।
कोरोना की महामारी में किसी को भी आर्थिक अभाव के चलते परेशानी का सामना ना करना पड़े इसको लेकर योगी सरकार ने 611 करोड रुपए मनरेगा के मजदूरों को देने के बाद और अब वृद्धावस्था पेंशन, बिधवा पेंशन, विकलांग पेंशन सहित कई योजनाओं में उनके लाभार्थियों को एक साथ इतनी बड़ी रकम उनके खातों में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।
इसी के तहत आज 10:00 बजे मुख्यमंत्री आवास में एक कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से मुख्यमंत्री योगी कुछ लाभार्थियों के खाते में पैसा स्थानांतरित करेंगे।
आज ही यह रकम प्रदेश भर के जरूरतमंद लाभार्थियों के खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।
अलग अलग स्कीमों में कुल वितरित की जाने वाली रकम और लाभार्थियों का विवरण कुछ इस तरह है
1- वृद्धावस्था पेंशन मासिक पेंशन दर-500 लाभार्थी की संख्या कुल-49,87,054 वितरित धनराशि करोड़ों -498,7054
2- विधवा पेंशन मासिक पेंशन दर-500 लाभार्थियों की
संख्या-26,06,213 कुल वितरित धनराशि करोड़ों-26,06,213
3- दिव्यांग पेंशन मासिक पेंशन दर-500 लाभार्थियों की संख्या-10,67,786 कुल वितरित धनराशि करोड़ों-106,7786
4- कुष्ठावस्था पेंशन मासिक पेंशन दर-2500 लाभार्थियों की संख्या-10,728 कुल वितरित धनराशि करोड़ों-5,3640
कुल- 86,71,781 लाभार्थियों को 871,4693 करोड़ों वितरित करेंगे।